अग्नि आलोक

मध्यप्रदेश कांग्रेस से राज्यसभा की रेस में ये दिग्गज नेता

Share

मध्यप्रदेश से कांग्रेस किसे राज्यसभा उम्मीदवार बनाएगी ये सवाल इन दिनों राजनीतिक गलियारों में हर किसी की जुबान पर है। चर्चाओं की वजह कांग्रेस में राज्यसभा की रेस में दिग्गज नेताओं के नाम का होना है। राज्यसभा में मध्यप्रदेश कोटे की पांच सीटें खाली होने वाली हैं जिन्हें लेकर गुणा भाग लगाए जा रहे हैं। विधायकों की संख्या बल के हिसाब से देखें तो वर्तमान में 4 सीटें भाजपा को मिलेंगी जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आएगी और इसी एक सीट के लिए कांग्रेस में रेस लगी नजर आ रही है।

राज्यसभा की रेस में ये दिग्गज
संख्या बल के हिसाब से राज्यसभा में मध्यप्रदेश कोटे की खाली हो रही 5 सीटों में से एक कांग्रेस के खाते में आएगी। लेकिन इस एक सीट पर उम्मीदवार कौन होगा इसका सस्पेंस बना हुआ है। पूर्व सीएम और पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ, अरुण यादव और अजय सिंह जैसे दिग्गज नेता इस रेस में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी का नाम भी मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने को लेकर सामने आ चुका है। लेकिन मंगलवार शाम को सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं जिससे मध्यप्रदेश का सस्पेंस और बढ़ता दिख रहा है।

कमलनाथ की डिनर डिप्लोमेसी
राज्यसभा उम्मीदवार के नामों को लेकर बने सस्पेंस के बीच कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों को डिनर पर इनवाइट किया है। मंगलवार शाम को भोपाल में कमलनाथ ने डिनर पार्टी रखी है। ऐसे में ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ डिनर डिप्लोमेसी के जरिए राज्यसभा का रास्ता तैयार कर रहे हैं। यहां ये भी बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

Exit mobile version