*मामा बालेश्वरदयाल के विचारों को जन जन तक पहूंचाने की जरूरत -डा.सुनीलम*
बामनिया। समाजवादी चिंतक पूर्व सांसद मामा बालेश्वर दयाल की 26वी पुण्यतिथि पर बामनिया आश्रम पर आज से ही गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान के गांव गांव से हजारों की संख्या में आदिवासियों के जत्थों का आने का क्रम जारी है । इस अवसर पर दहेज पर से राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का आने का भी सिलसिला चल रहा है ।
यहां पहुंचे किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम ने कहा कि मामा बालेश्वर दयाल के विचार आज जनता तक पहुंचाने की जरूरत है मामा बागेश्वर दयाल ने कॉरपोरेट और नशे के खिलाफ संघर्ष का जो अलख जगाया था उसकी आज ज्यादा जरूरत है ।
मामा बालेश्वर दयाल के विचारों को फैलाने के लिए क्रांति कुमार भेद लगातार 15 से ज्यादा पुस्तक का प्रकाशन
कर चुके हैं । उनका कहना था कि मामा जी की पुण्यतिथि पर हर साल आने वालों की संख्या बढ़ रही है यह इस बात का प्रमाण है यह मामा जी ने आदिवासियों में जो जागरूकता फैलाई वह अभी भी जिंदा है उनके काम को आगे बढ़ने का हम सब संकल्प लें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी । गोरतलब है की क्रांति कुमार वैद्य के पिताजी,पूर्व सांसद कन्हैयालाल वैद्य कांग्रेस में रहते हुए भी मामा जी के अच्छे मित्र थे। इंदौर से आए वरिष्ठ पत्रकार और समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि मामा जी ने लोगों को न्याय दिलाने और कुरितियों के खिलाफ
जागरूक करने की अधिक क्षमता थी इसी के चलते उन्होंने जब अकाल पड़ा तो आदिवासियों को खंति खोदने के काम में लगाया और बाद में इंदौर के कमिश्नर से उन मजदूरों को भुगतान करवाया ।
तीनों राज्यों के कई गांवों में मामा जी की मूर्तियां उनके अनुयायियों ने स्थापित की है। ऐसी ही एक मूर्ति आज अमरनाथ गांव में भी स्थापित हुई, जहां पर डॉक्टर सुनीलम, लीलाधर चौधरी सहित कई राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की ।
आज मध्य प्रदेश के कोने-कोने से कई राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता बामनिया पहुंचे हैं उनमें प्रमुख रूप से गोविंद यादव,दिनेश सिंह कुशवाह, लीलाधर चौधरी, चंद्रसेन निमोनकर, कमलेश परमार,हरिओम सूर्यवंशी, इकबाल हुसैन चौहान,जीवन मंडलेचा,हेमंत पन्हालकर,शिवरतन चौहान आदि है।
इस अवसर पर मामा जी की समाधि पर इंदौर में लोहिया विचार मंच द्वारा प्रकाशित मामा जी के विचारों की पुस्तक “संघर्ष सपूत मामा बालेश्वर दयाल” का लोकार्पण भी डॉक्टर सुनीलम अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया।
रामस्वरूप मंत्री
7999952909