मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार भोपाल के साथ ही इंदौर, जबलपुर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई है। धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की और एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों की भी जांच की लेकिन कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली।
धमकी भरा ईमेल मिलने के बारे में भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी है। उन्होंने बताया है कि किसी ने आधिकारिक ईमेल पर मेल भेजा है जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी गई है। भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मेल करने वाले ने अंग्रेजी में देश के 50 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है। इस मेल को भोपाल के अलावा अन्य एयरपोर्ट पर भी टैग किया गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। तीन महिले के अंदर ये दूसरी बार है जब राजा भोज एयरपोर्ट के उड़ाए जाने की धमकी दी गई है।