अग्नि आलोक

बिहार की राजनीति में जल्द ही कदम रखनेवाली है सियासी घरानों की तीन महिलाएं 

Share

पटना: बिहार में इन दिनों इस बात को लेकर बहुत चर्चा हो रही है कि अब सियासी घरानों की तीन महिलाएं राजनीति में एंट्री लेने वाली है।हालांकि ये वे महिलाएं ही हैं जिनके पति पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं।

बिहार की राजनीति में महिलाओं की एंट्री कोई नई बात नहीं है। हालांकि राजनीति में आने वाली महिलाएं अधिकतर उन्हीं घरों की होती हैं, जिनके पति या कोई अन्य परिवारी जन राजनीति में पहले से रहे हों। आनंद मोहन सांसद बने तो उन्होंने अपनी पत्नी लवली आनंद को राजनीति में उतार दिया। अब तीन ऐसी महिलाओं के नाम चर्चा में हैं, जो राजनीति को अपनी रोजी-रोटी का साधन बनाने को बेताब हैं।

चिराग पासवान की मां रीना राजनीति में आएंगी*
बिहार में जिन तीन महिलाओं के राजनीति में आने की चर्चा है, उनमें पहला नाम राम विलास पासवान की बेवा और लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान की मां रीना पासवान का है। रीना पासवान जल्दी ही सियासी मंचों पर दिखाई देंगी। चिराग पासवान ने अपनी मां को इसके लिए राजी कर लिया है। राम विलास पासवान के रहते रीना को कभी राजनीति में ताक-झांक करने की जरूत ही नहीं पड़ी। वह एक कुशल गृहिणी की तरह घर संभालती रहीं। पति के निधन के बाद बेटे चिराग पासवान को वह अकेला नहीं छोड़ना चाहतीं। उन्हें तकलीफ इस बात की है कि राम विलास पासवान ने जीते जी अपने भाई-भतीजे को राजनीति में मुकाम तक तो पहुंचा दिया, लेकिन दोनों ने उनके बेटे की खाट खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोजपा के 5 सांसदों के साथ रीना के देवर पशुपति पारस ने केंद्र में मंत्री पद हासिल कर लिया। मंत्री पद न मिलने से चिराग पासवान अपने पिता के वर्षों पुराने सरकारी बंगले को भी नहीं बचा सके थे। अब रीना पासवान ने राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ज्यादा संभावना यह है कि वह अपने पति की पारंपरिक सीट हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगी।

*कुशवाहा की पत्नी भी आएगी राजनीति में*

नीतीश कुमार से झगड़ कर जेडीयू से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना ली है। इस पार्टी के सम्मेलन में कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेह लता को भी शामिल किया था। स्नेह लता ने पहली बार सियासी मंच से भाषण भी दिया। माना जा रहा है कि कुशवाहा की पत्नी भी राजनीति में प्रवेश करने वाली है।

*चौंकाने वाली होगी इस महिला की एंट्री*
राजनीति में प्रवेश करने वाली तीसरी महिला का नाम जरूर चौंकाने वाला है। हालांकि इस परिवार की महिला मुख्यमंत्री भी रह चुकी है

हम यहां बात कर रहे हैं लालू यादव के परिवार की। लालू यादव के परिवार से भी चौंकाने वाली खबर किसी भी वक्त आ सकती है। लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को अचानक बिहार का सीएम बना कर सबको चौंका दिया था। शुरू से ही घर परिवार के कामों तक सीमित रही राबड़ी देवी को आरंभ में सियासत जरूरत अटपटी लगी लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति के सारे दांव पेंच सीख लिए। उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के अलावा बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी भी राजनीति में हैं।

अब बिहार में यह चर्चा जोरों से है कि किसी भी शुभ मुहूर्त में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी सास की तरह राजनीति में धमाकेदार एंट्री कर सकती है। इसके लिए कोई समय तो निर्धारित नहीं है लेकिन लालू परिवार किस तरह सीबीआई के लफड़े में पड़ा है उसमें किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए राजश्री को राजनीति में उतारने के लिए लालू परिवार मन बना चुका है।।

Exit mobile version