Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच के 750 रुपए वाले टिकट बिक रहे 2,000 में

Share

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच होगा। एमपीसीए ने इस मैच के सभी टिकट ऑनलाइन बेचे। मंगलवार को खिड़की से विकलांगों के लिए टिकट बेचे गए। मैच के सारे टिकट बिकने के बाद अब इनकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सक्रिय दलाल इन टिकटों को धड़ल्ले से तीन-चार गुना अधिक दामों में बेच रहे हैं। हालात यह है कि एमपीसीए ने जो टिकट 743 रुपए में बेचे, दलाल अब वही टिकट 2000 रुपए में बेच रहे हैं। पीपुल्स समाचार रिपोर्टर ने ग्राहक बनकर इन दलालों से बात की, तो कई खुलासे हुए। इस चर्चा के संपादित अंश…।

दलाल-1 नाम : बबलू धाकड़ (कॉलेज छात्र)

ब्लैक में टिकट बेचने वालों को रोकने का काम पुलिस वालों का है, हम इसमें क्या कर सकते हैं? सभी टिकट ऑनलाइन बिकते हैं। ग्राउंड में एंट्री के समय आधार कार्ड नहीं देखा जाता, क्योंकि टिकट बुकिंग दौरान ही सभी जानकारी ले ली जाती हैं। टिकट कुरियर से आता है। मैंने भी देखा है कि फेसबुक पर टिकट बिक रहे हैं, लेकिन हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। – अभिलाष खांडेकर, अध्यक्ष, एमपीसीए

मुझे तो जानकारी लगी थी कि इस बार मैच में ज्यादा टिकट नहीं बिक रहे हैं। ब्लैक में टिकट की कालाबाजारी हो रही है, ये आपने मुझे बताया। अभी, मेरे संज्ञान में ये नहीं था। आप मुझे स्क्रीन शॉट भेजिए। मैं चेक करवाता हूं। हम बिल्कुल कार्रवाई करेंगे। – मकरंद देउस्कर, पुलिस कमिश्नर, इंदौर

पुलिस ने कहा- इतना बड़ा मैच नहीं कि टिकट ब्लैक हों

भारत और अफगानिस्तान मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की संख्या खबर छपने के 24 घंटे पूरा होने के पहले ही बढ़ गई। साथ ही टिकटों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। इस बार टिकटों का दाम मंगलवार की अपेक्षा करीब 500 से 800 रुपए अधिक था। दलाल जो टिकट मंगलवार को 2000 रुपए में दे रहे थे बुधवार को उसकी कीमत 2800 तक पहुंच गई।

इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से बातचीत

एमपीसीए के सीएओ रोहित पंडित से बातचीत के अंश

Exit mobile version