Site icon अग्नि आलोक

*शिक्षा विभाग के पोर्टल में अब तक जिले के 42 निजी स्कूलों ने अपलोड की फीस की जानकारी*

Share

*कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला समिति पोर्टल मे जानकारी अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों के विरूद्ध करेगी वैधानिक कार्यवाही*  

कटनी –  जिले के 420 निजी विद्यालयों द्वारा डीपीआई के पोर्टल मे स्कूल की सामान्य जानकारी सहित फीस का विवरण अपलोड नहीं करने पर जारी कारण बताओं नोटिस के बाद अब तक जिले के 42 निजी स्कूलों ने पोर्टल मे फीस संरचना का ब्यौरा अपलोड कर दिया है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला समिति की बैठक मे पोर्टल मे वांछित जानकारी अपलोड नहीं करने वाले निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया था। साथ ही जानकारी अपलोड नहीं करने वाले निजी स्कूलों के विरूद्ध मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय भी हुआ था। 

*करनी थी ये प्रविष्टि*

 नियमों के तहत विद्यालयों को पोर्टल पर स्कूल की सामान्य जानकारी अद्यतन और अपडेट करना जरूरी था। साथ ही सभी निजी विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र के लिए नियत की गई फीस संरचना कक्षावार एवं संवर्गवार की जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड करनी थी। इसके अलावा विगत तीन वर्षो के संपरीक्षित ऑडिटेड लेखों , बैलैन्स शीट, प्राप्ति एवं भुगतान पत्रक, आय-व्यय शेड्यूल आदि का विवरण भी वेबसाइट व पोर्टल में प्रविष्ट और अपलोड करना था लेकिन नहीं किया गया। 

*42 निजी स्कूलों ने की पोर्टल पर फीस अपलोड*

जिला समिति द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद से अब तक 42 निजी स्कूलों ने डी.पी.आई के पोर्टल पर स्कूल और फीस की जानकारी अपलोड कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 की जानकारी पोर्टल में अपलोड करनें वाले निजी स्कूलों मे हायर सेकेन्ड्री स्कूल एच.डी.मैमोरियल, पियूष हायर सेकेन्ड्री स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, बीना मॉडल मिशनरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, शिकागो पब्लिक स्कूल, डायमंड हायर सेकेन्ड्री स्कूल माधवनगर, नालंदा हायर सेकेन्ड्री स्कूल, किड्स केयर हायर सेकेन्ड्री स्कूल, कृष्णा वैली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ बाल निकेतन हायर सेकेन्ड्री स्कूल, विक्रम हायर सेकेन्ड्री स्कूल लखेरा, वंडर पब्लिक स्कूल, यू.एस. मैमोरियल स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, एम.पी.मैमोरियल स्कूल, कैमोर मिडिल स्कूल, डी.ए.वी. ए.सी.सी पब्लिक स्कूल और जे.पी.वी डी.ए.वी स्कूल कटनी शामिल है। 

इसी प्रकार शैक्षणिक सत्र  शैक्षणिक सत्र 2022-2023 जिन निजी स्कूलों ने पोर्टल पर फीस का विवरण अपलोड कर दिया है उनमें हायर सेकेन्ड्री स्कूल एच.डी मैमोरियल, पियूष स्कूल ,इकरा पब्लिक स्कूल, बीना मार्डन मिशनरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, शिकागो पब्लिक स्कूल, डायमंड हायर सेकेन्ड्री स्कूल माधवनगर, नालंदा हायर सेकेन्ड्री स्कूल, किड्स केयर हायर सेकेन्ड्री स्कूल, कृष्णा वैली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ बाल निकेतन, विक्रम हायर सेकेन्ड्री स्कूल लखेरा, वंडर पब्लिक स्कूल , यू.एस.मेमोरियल, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल, एम.पी.मैमोरियल स्कूल, कैमोर मिडिल स्कूल, डी.ए.वी ए.सी.सी पब्लिक स्कूल और जे.पीवीडी ए वी हायर सेकेन्ड्री स्कूल कटनी द्वारा पोर्टल पर फीस अपलोड कर दी गई है।

 जबकि शैक्षणिक सत्र 2024 -25 के लिए मात्र चार निजी स्कूलों ने फीस पोर्टल पर अपलोड की है इनमें राघव वैदेही, मोरल पब्लिक स्कूल कटनी, संत हल्केराम ज्ञान ज्योति स्कूल सिंहुडी, एस.के.क.े मैमोरियल स्कूल कटनी एवं नेचर स्कूल कटनी ने फीस की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी है। 

*होगी वैधानिक कार्यवाही*

कलेक्टर श्री प्रसाद की अध्यक्षता में गठित जिला समिति ने पोर्टल मे फीस अपलोड करने के लिए निजी स्कूलों को एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन समय-सीमा मे जानकारी पोर्टल मे अपलोड नहीं करने वाले निजी स्कूलों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version