किसान ही करेगा भाजपा का इलाज अभी दो डोज देने बाकी
रीवा.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 175बें दिन ग्राम बिहरा में किसान राजबहोर सिंह के नेतृत्व में दिया गया धरना धरने में कोविड-19 नवीन गाइडलाइन का पालन जारी रहा धरने में प्रमुख रूप से किसान कुंभकरण सिंह कृष्णदीन सिंह बाल्मिक सिंह मुंशी पतिराज सिंह आदि उपस्थित रहे धरना दे रहे किसानों ने कहा कि मोदी हुकूमत चाहे जितने हथकंडे अपना ले लेकिन किसान अब पीछे हटने वाला नहीं है बिल वापसी के बाद ही घर वापसी करेगा
खेती बचाने लोकतंत्र बचाने राज्यपाल के नाम संयुक्त किसान मोर्चा ने जिले भर में सौंपा ज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन पर आपातकाल के 46 वर्ष पूरे होने तथा दिल्ली किसान आंदोलन के 7 माह पूरे होने पर खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ आंदोलन के माध्यम से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भैयालाल त्रिपाठी रामायण सिंह गया प्रसाद मिश्रा शिवकुमार मिश्रा बाबा ओमनारायण सिंह रामजीत सिंह कुंवर सिंह शोभनाथ कुशवाहा उमेश सिंह रविनंदन सिंह कामता प्रसाद शुक्ला भक्त प्रहलाद कुशवाहा तेजभान सिंह संजय निगम संतकुमार पटेल जयभान सिंह शिवपाल सिंह एड अभिषेक कुमार पटेल किसान शैलेंद्र भाई अजय तिवारी नंदकुमार सिंह दलबीर सिंह छोटू लालबिहारी सिंह मोहन सिंह मोतीलाल शुक्ला वीरभान सिंह विवेक पटेल अविनाश सिंह हर्षित सिंह वीरेंद्र साकेत रामनारायण कुशवाहा आदि ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर रीवा के माध्यम से तहसीलदार हुजूर को सौंपा तथा तहसीलदार जवा को किसान नेता अनिल सिंह महेंद्र सिंह किशन लाल गुप्ता लाला तिवारी एवं तहसीलदार गुढ किसान नेता लालमणि त्रिपाठी शैलेंद्र कुमार द्विवेदी महेंद्र कुमार दुबे राममनोहर यादव अंजनी पाठक प्रेमलाल नामदेव तथा चौकी प्रभारी नौबस्ता किसान नेता मिथिला सिंह रमाकांत तिवारी कमल विश्वकर्मा पूर्णद्र सिंह ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में 3 किसान विरोधी कानून रद्द करने बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने तथा सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीदी को कानूनी गारंटी दिए जाने तथा एमएसपी पर सभी कृषि उत्पादों की खरीदी मध्य प्रदेश के अंदर सुनिश्चित किए जाने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी जबरन ऋण वसूली पर रोक लगाए जाने भावांतर और फसल बीमा की बकाया राशि का अविलंब भुगतान किए जाने अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगाए जाने कोरोना लॉकडाउन में बागवानी दूध उत्पादन करने वाले किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छतरपुर जिले के बकस्वाहा जंगल में हीरा खनन के लिए लाखों वृक्ष काटे जाने के आदेश पर तत्काल रोक लगाए जाने आदि मांगे शामिल हैं
सीटू यूनियन ने किया समर्थन
संयुक्त किसान मोर्चा के मांगों की समर्थन में सीटू यूनियन जिला इकाई रीवा ज्ञापन दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन किया एवं सरकार को चेतावनी भी दिया उक्त अवसर पर सीटू यूनियन के नेता सौरभ मिश्रा रामनरेश सिंह अमित सोहगौरा गोकर्ण शर्मा पार्षद रमाकांत पांडे राकेश सिंह सुखेंद्र सिंह उपस्थित रहे
किसान ही करेगा भाजपा का इलाज अभी दो डोज देने बाकी
मोर्चे के नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आजादी के 74 साल से लगातार किसान अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है आजादी के समय 33 करोड़ देशवासियों का पेट भरता था आज 140 करोड़ देशवासियों का पेट भर रहा है कोरोना महामारी पर जहां सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई थी ऐसे संकट काल में भी किसान अनाज के भंडारण खाली होने नहीं दिया 70 फ़ीसदी लोग कृषि कार्य में रात दिन लगे हुए हैं इसके बाद भी देश में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूंजीपतियों को लाभान्वित करने किसानों के खिलाफ काले कानून लाई उनसे पूछा तक नहीं विरोध में पूरे देश का किसान अपनी खेती बचाने विगत 7 महीने से आंदोलित है मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में भी 175 दिन से निरंतर किसान आंदोलन जारी है सरकार किसानों से बात करने की बजाय आंदोलन को कुचलने लगातार हथकंडे अपना रही है किसानों के साथ जुल्म ढा रही है मुकदमे लगा रही है आज 500 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं लेकिन देश में बैठी लूली बहरी गूंगी मोदी हुकूमत तानाशाही पर आमादा है देश की महत्वपूर्ण इकाइयां पूंजीपतियों के हाथ बेच दी गई देश में जंगलराज कायम है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है दोगुना महंगाई से पूरा देश पीड़ित है डीजल पेट्रोल प्रति लीटर 100 के पार हो चुका है महंगाई भुखमरी बेरोजगारी से लोग तंग है न्यायपालिका मीडिया एवं तमाम बड़ी-बड़ी एजेंसियां दहशत में है इंदिरा गांधी के घोषित आपातकाल से बड़ा महा अघोषित आपातकाल है किसान देश के कोने कोने से न्याय मांग रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला अब तो किसान सरकार से आर पार के लिए तैयार है सरकार का इलाज सिर्फ अब किसान के पास ही है पहला डोज किसानों ने पश्चिम बंगाल में दे दिया है अभी यूपी चुनाव सहित दो डोज देना बाकी है जिसे देने के लिए किसान पूरी तरह से तैयार बैठा है
भोपाल में किसानों के गिरफ्तारी की निंदा
राज्यपाल महोदय को राजभवन ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओं एवं किसानों की भोपाल पुलिस ने सरकार के इशारे पर गिरफ्तारियां की मोबाइल छीने जिसकी संयुक्त किसान मोर्चा घोर निंदा करता है और सरकार को चेतावनी भी देता है