केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। शनिवार को अमित शाह ने जबलपुर और छिंदवाड़ा में रैली की। वहीं, रविवार को शाह खजुराहो, उज्जैन और रीवा जाएंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन 30 अक्टूबर तक होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। रविवार को अमित शाह खजुराहो, उज्जैन और रीवा जाएंगे। वहीं, शनिवार को उन्होंने जबलपुर और छिंदवाड़ा में रैली की। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख सोमवार को है।
आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल, खजुराहो, रीवा और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह सुबह 10 बजे वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 11.30 बजे खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचकर सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर 2.50 बजे रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा व शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे।
डॉक्टर ने एचआईवी पीड़ित मरीज को पीटा
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाख घटना सामने आई है। शहर के MY अस्पताल में एक मरीज को जुनियर डॉक्टर ने जमकर थप्पड़ मारा है। मरीज की रिपोर्ट HIV+ आने से डॉक्टर गुस्से में आकर मरीज की पिटाई कर देता है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया छाया मोरे का विरोध
खंडवा में कांग्रेस से बीजेपी में आई छाया मोरे का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं को कहना जिस प्रत्याशी को पिछली बार हराने के लिए वोट मांगे अब उनको जीताने के लिए वोट मांगाने पड़ेंगे।
30 अक्टूबर तक जमा होंने नामांकन
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नॉमिनेशन किए जा रहे हैं। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे। बता दें कि 21 अक्टूबर से नॉमिनेशन शुरू हुए हैं।
जबलपुर में अमित शाह ने की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास उनके स्मारक पर प्रसिद्ध गोंडवाना आदिवासी शासकों शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की मंडल स्तरीय पार्टी बैठक की अध्यक्षता की।
अयोध्या में राममंदिर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच खींचतान
मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का श्रेय लेने वाले होर्डिंग लगाने पर कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस चुनावी राज्य में एक वाकयुद्ध छिड़ गया है। भाजपा ने कहा कि ‘‘कांग्रेस राममंदिर निर्माण को लेकर दुखी है’’, जबकि विपक्षी दल ने उस पर भगवान राम की भक्ति से भटकने का आरोप लगाया।
प्रियंका गांधी ने दमोह में की चुनावी सभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को एक बार फिर जाति जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि देश में ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लोगों की सही संख्या जानने के लिए यह कवायद जरूरी है ताकि उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए तदनुसार नीतियां बनाई जा सकें। वह चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं।
बीएमएचआरसी में किडनी के मरीज का सफल ऑपरेशन
एक 74 वर्षीय गैस पीड़ित मरीज की पथरी की वजह से किडनी खराब हो गई। शरीर में संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए किडनी को निकालना आवश्यक था, लेकिन मरीज के कमजोर हार्ट की वजह से पेट के रास्ते (ट्रांसपेरिटोनियल अप्रोच) लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करना काफी जोखिम भरा था। इस स्थिति में बीएमएचआरसी के डॉक्टरों ने अत्यंत कठिन तकनीक का इस्तेमाल कर पीठ के रास्ते (रेट्रोपेरिटोनियल अप्रोच) सर्जरी कर मरीज का निःशुल्क इलाज किया। प्रदेश में पीठ के रास्ते से किडनी का ऑपरेशन करने का यह पहला केस है। मरीज अब स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।