Site icon अग्नि आलोक

आज पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पद्म भूषण से होगी सम्मानित

Share

इंदौर

पूर्व लोकसभा स्पीकर तथा 8 बार सांसद रही इंदौर की सुमित्रा महाजन को मंगलवार 9 नवम्बर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। राजनीति में विशेष योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। इस सिलसिले में महाजन सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गई थी और उन्होंने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवानी से मुलाकात की।

इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित करने का ऐलान किया था। इस मौके पर तब उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपनी सभी भूमिकाओं में सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार काम किया है, शायद यही कारण हो सकता है कि यह सम्मान दिया जा रहा है। यदि आपका काम प्रामाणिक है, तो इसका फल आपको अवश्य मिलता है। वैसे इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम है। वे देश की एकमात्र महिला सांसद रही जिन्होंने लगातार आठ लोकसभा चुनाव जीते है। महाजन 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष बनी थी तथा देश की दूसरी महिला लोकसभा अध्यक्ष बनी थी। महाजन के राजनीतिक सफर की शुरूआत 1980 के दशक में हुई थी। वे पहली बार इंदौर नगर निगम के लिए पार्षद चुनी गई। बाद में उन्हें इंदौर का उपमहापौर भी बनाया गया। वह लगातार 1989, 1991, 1996, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के चुनावों में लगातार सांसद चुनी गई।

Exit mobile version