Site icon अग्नि आलोक

आज शिक्षक दिवस पर दो अलग अलग आंदोलन, भर्ती को लेकर सड़क पर उतरेगी बेरोजगार सेना

Share

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। सीएम डॉ मोहन यादव आज 14 शिक्षकों का सम्मान करने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न पहुंचने के चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

बेरोजगार सेना का प्रदर्शन

आज शिक्षक दिवस पर भोपाल में आंदोलन होगा। भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार सेना सड़क पर उतरेगी। दोपहर 12 बजे बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन होगा। पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की जाएगी। जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

चयनित शिक्षक भी करेंगे आंदोलन

उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित शिक्षक भी आंदोलन करेंगे। चयनित शिक्षक पिछले 6 सालों से अपनी नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वेटिंग शिक्षक बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचकर शिक्षक दिवस पर नियुक्ति के लिए प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version