छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन प्रोजेक्ट का सीआरएस इंस्पेक्शन
इंदौर। छोटा उदेपुर-धार नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत खंडाला से जोबट तक के हिस्से का स्पीड ट्रायल होगा। जोन के कमिश्नर रेलवे सैफ्टी बुधवार को खंडाला से जोबट के बीच बिछाई गई नई रेल लाइन पर 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर इसकी क्षमता परखेंगे।
फिलहाल आलीराजपुर तक ट्रेन चलती हैं, लेकिन सीआरएस की अनुमति मिल गई तो पैसेंजर ट्रेनें जोबट तक आ-जा सकेंगी। आदिवासी अंचल के बाशिंदों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। स्पीड ट्रायल से पहले पश्चिम रेलवे ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार स्पीड ट्रायल 10 मई को दोपहर 12.30 से शाम पांच बजे तक होगा। रेलवे ने रेल लाइन के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे दर्शाए गए समय पर रेल लाइन से दूर रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इंदौर के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन इंदौर के लिए बड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। अब तक छोटा उदेपुर से आलीराजपुर के बीच नई लाइन बिछ चुकी है, जिस पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है। अब आलीराजपुर से खंडाला होते हुए जोबट के बीच भी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। अगले चरण में रेलवे जोबट से टांडा रोड के बीच बड़ी लाइन बिछाएगा। सबसे आखिर में टांडा रोड से धार के बीच लगभग 50 किमी लंबे हिस्से का काम होगा। रेल परियोजना का यह सबसे दुष्कर हिस्सा है, जहां बड़े-बड़े पहाड़ काटकर रेल लाइन बिछाना पड़ेगी। इंदौर के लिहाज से यह प्रोजेक्ट इसलिए अहम है, क्योंकि यह इंदौर को बिना उज्जैन, रतलाम, दाहोद जाए सीधा छोटा उदेपुर होते हुए प्रतापनगर-वडोदरा से जोड़ देगा। इस परियोजना का शिलान्यास इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के साथ 2008 में किया गया था।