Site icon अग्नि आलोक

तीन दिन 20-20 मिनिट का ब्लैकआउट करेंगे व्यापारी, थाली-शंख, बजाकर जताएंगे विरोध

Share

इंदौर

केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर 1 जनवरी से 5% की जगह 12% जीएसटी लागू किए जाने का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में व्यापारी आगामी तीन दिन 20-20 मिनिट के लिए अपनी दुकानों की लाइटें बंद कर ब्लैकआउट करेंगे। इस दौरान वे थाली, लोटा, शंख, घंटी आदि बजाकर बढ़ी हुई जीएसटी का विरोध करेंगे। दरअसल, बढ़ी हुई जीएसटी के विरोध में इंदौर में कपड़ा व्यापारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा थाली बजाकर विरोध करना, दुकानों में डमी को काले कपड़े पहनाकर, मानव श्रृंखला बनाकर आदि तरीकों से अपना विरोध जता चुके है। अब इस कड़ी में व्यापारी ब्लैक आउट करने वाले है।

3 दिन 20-20 मिनिट का करेंगे ब्लैक आउट
जीएसटी संघर्ष समिति के प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल, श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन के मुताबिक मप्र के जीएसटी संघर्ष समिति द्वारा सभी की सहमति से आगे के विरोध की रूपरेखा तैयार की है। इसमें पूरे प्रदेश में एक साथ एक समय पर तीन दिनी यानी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20-20 मिनिट के व्यापारी दुकानों के सामने बाहर खड़े होकर थाली, लोटा, घंटी, आदि बजाएंगे और अपनी दुकानों की लाइटें 20 मिनिट के लिए यानी शाम 7 बजे से शाम 7.20 बजे तक बंद रखेंगे।

सभी व्यापारियों से किया संपर्क
प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल के मुताबिक इस विरोध के लिए इंदौर के सभी कपड़ा व्यापारियों से संपर्क किया गया है। इसमें खासकर शीतला माता बाजार रिटेल एसोसिएशन, इंदौर रिटेल गारमेंट साठा बाजार, नलिया बाखल, शक्कर, बाजार, पाटनीपुरा, रिवर साइड रोड, मुसाखेड़ी, मालवा मिल आदि क्षेत्रों के व्यापारियों से चर्चा की गई है और उन्हें भी इस विरोध के तहत लाइटें बंद कर विरोध जताने का मैसेज भेजा गया है। इस आंदोलन में मध्यप्रदेश के संपूर्ण कपड़ा व्यापारी आसपास की मंडियों से शामिल हो इसके प्रयास तेज कर दिए हैं, सरकार को जगाने के लिए शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Exit mobile version