ग्वालियर, सभी लोग गिर्राज जी की परिक्रमा करने निकले थे ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र में अलसुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हरसी नहर में अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई। हादसे में शिक्षक हुकुम सिंह बघेल 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक संजय राजपूत सहित दो अन्य लोग विनोद कोहली और देवदत्त शासकीय शिक्षक को भी चोटें आई हैं।
कार सवार सभी लोग नरवर के ररने वाले और सुबह करीब चार बजे घर से गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए निकले थे। इसी दौरान लगभग पाच बजे नहर के आस पास कोहरा होने से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। खास बात ये है कि ये सभी लोग लंबे समय से लगातार गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए जाते थे। मृतक हुकुम सिंह के शव को पीएम के लिए रखवा दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को पुलिस द्वारा दी गई है। मृतक के एक बेटा और बेटी है जो राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर से नरवर में शोक की लहर है।