Site icon अग्नि आलोक

नदी प्रदूषण के खिलाफ आदिवासियों की महापंचायत:पुलिस ने 600 अज्ञात पर केस दर्ज किया

Share

महू

रविवार काे अजनार नदी काे प्रदूषित करने के विराेध में आदिवासियाें की महापंचायत, रैली व थाना घेराव के मामले में मानपुर पुलिस ने 600 अज्ञात लाेगाें पर 188 धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। केमिकल डालकर अजनार नदी का पानी खराब करने के खिलाफ रविवार काे 10 से ज्यादा जिलाें के हजाराें आदिवासियाें ने मानपुर के फुट तालाब पर पहले महापंचायत की इसके बाद राऊ-खलघाट फाेरलेन पर रैली निकालकर थाने का घेराव किया था।

इस महापंचायत में नर्मदा बचाओ आंदालेन की नेता मेधा पाटकर, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस के प्रदेशाध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेढ़ा, बसंत कन्नाेज, डाॅ. आनंद राय, महेंद्र कन्नाेज आदि भी शामिल हुए थे। इस मामले में मानपुर पुलिस ने करीब 600 अज्ञात लाेगाें पर धारा-188 के तहत केस दर्ज किया हैं। मानपुर थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठाैर का कहना है कि अभी अज्ञात लाेगों पर केस दर्ज किया हैं। पूरे आयाेजन की वीडियाेग्राफी करवाई गई है। इसकी जांच की जा रही है। जिसके बाद नामजद केस दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version