Site icon अग्नि आलोक

दमोह में दो नाराज नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ा

Share

दल बदल का दौर जोरों पर है। भाजपा द्वरा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से प्रदेशभर में पार्टी के भीतर ही विरोध देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में अबतक भाजपा के कई दिग्गजों से लेकर कार्यकर्ता तक बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी छोड़ चुके हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सूबे के दमोह जिले में भी बीजेपी को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। भाजपा नेता मोंटी रैकवार और विनोद राय ने भाजपा छोड़ दी है। मोंटी रैकवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि विनोद राय ने भाजपा छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर ली है। अब वो इसी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बताया जा रहा है कि मोंटी रैकवार बीजेपी में हो रही उपेक्षा से आहत होकर इस्तीफा दिया है। मोंटी बीजेपी मछुआ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भी रहे चुके हैं। अब वो दमोह विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट से बीजेपी ने कद्दावर नेता जयंत मलैया पर भरोसा जताया है। अब दोनों दावेदार चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे।

विनोद राय ने छोड़ी भाजपा

विनोद राय ने भाजपा से इस्तीफा देकर जबेरा विधानसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के टिकट पर चुनाव में उतरने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। विनोद राय भाजपा से जिला उपाध्यक्ष थे। उनकी पत्नी जबेरा जनपद अध्यक्ष हैं। जबेरा विधानसभा से भाजपा ने धमेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को टिकट दिया है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अब तीनों दावेदारों के बीच चुनावी मैदान में रोचक मुलाकला देखने को मिलेगा।

Exit mobile version