कुछ ही दिनों में बदल जाएगा पुलिस सिस्टम।
डीआइजी के स्थान पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। उनके साथ दो ज्वाइंट कमिश्नर यानि डीआइजी और नौ डीसीपी यानि एसपी शहर की कमान संभालेंगे।
पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में दो-दो डीसीपी पदस्थ हो जाएंगे। वर्तमान के सीएसपी कमिश्नर सिस्टम में एसीपी के नाम से जाने जाएंगे और उनके अधीन सिर्फ दो थाने रहेंगे।
अफसरों ने प्रारुप बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है। नये स्वरुप में ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह कट जाएगा। इसके लिए एसपी (ग्रामीण) की नियुक्ति होगी जो आइजी (जोन) को रिपोर्ट करेंगे।
8 एडीसीपी –पूर्वी और पश्चिम के चारों डीसीपी के अधीन रहेंगे।
16 एसीपी– पूर्वी और पश्चिम के दो-दो थाने संभालेंगे
सबसे बड़ा सवाल
अफसरों की फौज तो एकत्र हो जाएगी लेकिन उनके बैठने के लिए स्थान तय नहीं हुआ है, कमिश्नर प्रणाली के साथ ही मजिस्ट्रियल अधिकार भी मिल जाएंगे। ऐसे में सुनवाई के लिए कोर्ट रूम बनाना पड़ेगा। अफसरों को वाहन,चालक, रीडर, प्यून और स्टाफ की आवश्यकता पड़ेगी।
नई तैयारी– लसूड़िया, बाणगंगा, विजय नगर, कनाड़िया, भंवरकुआं, राजेंद्र नगर,सदर बाजार जैसे बड़े थानों के टुकड़े कर जूनियर इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाया जाएगा।
ऐसा रहेगा सिस्टम
पुलिस कमिश्नर (सीपी)
ज्वाइंट कमिश्नर- उत्तर पूर्वी
एडिशनल डीसीपी एन-1
एडिशनल डीसीपी एन-2
एसीपी-परदेशीपुरा
एसीपी विजयनगर
एसीपी खजराना
एसीपी लसूड़िया
परदेशीपुरा
बाणगंगा
हीरानगर
विजयनगर
एमआइजी
खजराना
शिप्रा
लसूड़िया
एडिशनल डीसीपी ई-1
एडिशनल डीसीपी ई-2
एसीपी कोतवाली
एसीपी मल्हारगंज
एसीपी एरोड्रम
एसीपी गांधीनगर
कोतवाली
एमजी रोड़
मल्हारगंज
सदर बाजार
एरोड्रम
चंदननगर
गांधीनगर
हातोद
एडिशनल डीसीपी एस-1
एडिशनल डीसीपी एस-2
एसीपी राऊ
एसीपी अन्नापूर्णा
एसीपी जूनी इंदौर
एसीपी सराफा
राऊ
राजेंद्रनगर
अन्नपूर्णा
द्वाराकापुरी
रावजी बाजार
जूनी इंदौर
सराफा
पंढरीनाथ
छत्रीपुरा
एडिशनल डीसीपी डब्ल्यू-1
एडिशनल डीसीपी डबल्यू-2
एसीपी तुकोगंज
तुकोगंज
छोटी ग्वालटोली
एसीपी संयोगितागंज
पलासिया
संयोगितागंज
आजादनगर
एसीपी भंवरकुआं
तेजाजीनगर
भंवरकुआं
एसीपी कनाड़िया
तिलकनगर
कनाड़िया
डीसीपी हेड क्वार्टर
एडमिनस्ट्रेशन
लाइन
संपदा
पेट्रोल पंप बीडीएस
ट्रेनिंगआर्मस और कॉलोनी
डीसीपी क्राइम
साइबर क्राइम
ऑर्गनाइज्ड़ क्राइम
वीकेयर फॉर यू
संजीवनी
डीसीपी ट्रेफिक
ईस्ट
वेस्ट
नॉर्थ
साउथ
डीसीपी इंटेलिजेंस
डीएसबी
सुरक्षा
प्रॉटोकॉल
कंट्रोल रूम
डायल-100
बीडीडीएस
डॉग स्कवाड़
डीसीपी
क्राइम अगेंस्ट वूमन
एजेके
एआइजी सीएडब्ल्यू
डीएसपी सीएडब्ल्यू
महिला थाना
एसपी एजेके
डीएसपी एजेके।