Site icon अग्नि आलोक

इंडियन बैंक में 300 पदों नियुक्ति के लिए निकली वेकैंसी

Share

नई दिल्ली : सरकारी क्षेत्र के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है. आप इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसका विवरण यहां दिया गया है.

कितने पदों के लिए निकाली गई वेकैंसी – 300

योग्यता – किसी भी विषय में स्नातक

न्यूनतम आयु – 20 वर्ष

अधिकतम आयु- 30 वर्ष

एससी-एसटी समुदाय के छात्रों के लिए पांच वर्ष की छूट तथा ओबीसी समुदाय के छात्रों के लिए तीन साल की छूट.

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू.

किस तरह करें आवेदन –

आवेदन की तिथि – 13 अगस्त से दो सितंबर तक

परीक्षा का विवरण

कुल सवाल- 155

अधिकतम अंक – 200

समय – तीन घंटे

रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड – 45 सवाल, 60 अंक, समय एक घंटा

जनरल, इकोनोमी, बैंकिंग अवेयरनेस – 40 सवाल, 40 नंबर, समय 35 मि.

अंग्रेजी – 35 सवाल, 40 नंबर, समय 40 मि.

डेटा एनालिसिस एंड एंटरप्रटेशन – 35 सवाल, 60 नंबर, समय 45 मि.

गलत जवाब देने पर एक चौथाई मार्क्स कटेंगे. अगर आपने किसी सवाल को अंटैप्ट नहीं किया, तो इसके नंबर नहीं कटेंगे.

आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रु- अन्य सभी के लिए 1000रु.

लिखित परीक्षा के अधार पर जितने पदों के लिए वेकेंसी निकली है, उससे तीन गुना उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. रिजर्व कैटेगरी में पांच गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए आप Indianbank.in पर क्लिक कर सकते हैं.

Exit mobile version