Site icon अग्नि आलोक

बंद होगी टीके की बर्बादी:हर सेंटर पर शाम 3.30 से 4 बजे के बीच लगेंगे बचे हुए डोज, बुकिंग हाथोहाथ

Share

उज्जैन

वैक्सीन का अब भी डोज बर्बाद नहीं होगा। जिले के प्रत्येक सेंटर पर साढ़े तीन से चार बजे के बीच खुले हुए डोज की उपयोगिता के लिए वर्चुअल सेशन के जरिए हाथोहाथ बुकिंग जाएगी। इस तरह वहां मौजूद जरूरतमंदों को ये टीके लगा दिए जाएंगे। भास्कर के शुभ विचार के बाद जिम्मेदारों ने इस प्लानिंग को अमल में लाना तय किया है। इस नई व्यवस्था से जिलेभर के करीब 500 लोगों को फायदा मिलेगा। अब तक यह होता आ रहा था कि रजिस्ट्रेशन के बावजूद कई लोग टीका लगवाने नहीं आते थे। ऐसे में वैक्सीन के डोज की बर्बादी हाे रही थी। लिहाजा भास्कर शुभ विचार के जरिए जिम्मेदारों के संज्ञान में यह उपाय लाया कि वे चाहे तो बर्बाद हो रहे डोज भी जरूरतमंदों को लगाकर उनका उपयोग कर सकते हैं।

जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया इस बारे में भोपाल से भी मार्गदर्शन मिला है। जिले में अभी 121 सेंटरों पर वैक्सीनेशन चल रहा है। निर्देश है कि कोई भी वैक्सीन तभी खोली जाए, जब उसके लिए 6 लोग कम से कम सेंटर पर मौजूद हो। इस हिसाब से भी देखा जाए तो बचे हुए 484 यानी करीब 500 डोज अब तक बर्बाद हो रहे थे।
कंट्रोल रूम को बताएंगे कितने डोज खुले बचे हैं

बचे टीके लगने से यह होगा फायदा

बड़नगर, घटि्टया व खाचरौद में चलने लगी वैक्सीनेशन वैन
इधर 44 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन वैन चलाई जाने लगी है। शनिवार को बड़नगर, घट्टिया और खाचरौद में वैन ने घूमकर टीकाकरण करवाया। इधर इससे पहले मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व महापौर मीना जोनवाल ने वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया था।

शहर में ऐसी 10 वैक्सीनेशन वैन चलेंगी और प्रत्येक तहसील में दो-दो। इनका शेड्यूल रहेगा। जिस क्षेत्र में संक्रमण ज्यादा रहेगा वहां वैक्सीनेशन के लिए यह पहले पहुंचेंगी।

जिले में अब तक 3 लाख 83 हजार 362 डोज लगाए गए

अभी जिले में चार श्रेणी के लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 44 और 44 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। शनिवार तक इन चारों श्रेणी के लक्ष्य 6 लाख 46 हजार 239 लोगों के एवज में 3 लाख 14 हजार 272 को पहला व 69 हजार 90 को दूसरा डोज लग चुका है। इस तरह अभी तक 3 लाख 83 हजार 362 डोज लगाए जा चुके हैं।
अब तक हर श्रेणी में लग रहे टीके

हेल्थ लाइन वर्कर- 13145 के लक्ष्य के एवज में 14462 को पहला व 10048 को दूसरा डोज लग चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर- 12417 के एवज में 17458 काे पहला और 8745 को दूसरा डोज लगा है। इस श्रेणी में लक्ष्य बाद में बढ़ा। 18 से 44 वर्ष- 26720 में से 24041 को पहला डोज लगा है। दूसरा डोज अभी किसी को नहीं। 44-45 वर्ष से अधिक- 5 लाख 93 हजार 957 लक्ष्य के एवज में 2 लाख 58 हजार 311 को पहला डोज लगा है। 50297 को दूसरा डोज भी लगा है।

Exit mobile version