Site icon अग्नि आलोक

इजरायल में वैक्सीनेशन से लगभग 99% मौतें रुकीं

Share

इजरायल की 90 लाख आबादी में से लगभग 60% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीनेशन के समूचे प्रभाव पर इस समय कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वैक्सीन लगाने की शुरुआत के बाद इजरायल में वायरस से होने वाली मौतों की दर दुनिया में हुई मौतों से कम है। इजरायल में एकत्र नए आंकड़ों के अनुसार फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन से कोविड-19 से लगभग 99% मौतें रुकी हैं। इसके साथ वायरस के फैलाव पर अंकुश लगा है।

इजरायल के वैक्सीनेशन अभियान की अच्छी शुरुआत हुई थी। केवल दो सप्ताह में 10% से अधिक आबादी को वैक्सीन लग चुकी थी। इसकी तुलना में अमेरिका को इस अंक तक पहुंचने में 57 दिन और ब्रिटेन को 45 दिन लगे थे। इजरायल में प्रति 100 व्यक्तियों पर वैक्सीन की 108 डोज लग चुकी हैं। फाइजर वैक्सीन की दो डोज लगाना पड़ती है। लेकिन, रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जनवरी में हर दिन 1.5% आबादी को पहली डोज दी गई। अब प्रतिदिन 0.2% को डोज दी जा रही है।

Exit mobile version