शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौतमपूरा में आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना एवं वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य श्री बी.एल. चौहान ने अपने सम्बोधन में छात्राओं से कहा कि ‘हम जागरूक हैं तो हमारे बीच कोरोना नहीं आयेगा! आपकी ज़िद से हम सत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा पाएंगे, अपने परिवारजनों में वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया हैं तो आप सभी ज़िद कर परिवार को वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे! छात्राओं ने भी एक स्वर में 30 नवम्बर तक परिवार के सदस्य को वैक्सीन लगवाने का संकल्प लिया!कार्यक्रम में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ! स्लोगन प्रतिभागी छात्रा चंचल चावड़ा द्वारा”जब दोनों टीके समय पर लगवाओगे,तभी पूरी जिंदगी सुरक्षित रह पाओगे!”एक और छात्रा पायल पवार ने”कोरोना को हम भगाकर रहेंगे, जिंदगी को हम बचा कर रहेंगे, वक्त बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं यारों!” कोरोना एवं वैक्सीन के दोनों डोज को लेकर स्लोगन से सभी छात्राओं को जागरूकता का सन्देश प्रेषित किया! चित्रकला में उत्कृष्ट तीन छात्राओं का चयन किया गया जिसे जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा!कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री ललित पारीक, श्री महेश कुमार झाला, डॉ.पी.एन.देवले, मंजूषा तोमर, छाया खत्री, दीपक पिपलानी एवं अनिल जी उपस्थित थे!कार्यक्रम का संचालन श्री महेश कुमार झाला एवं आभार श्री ललित पारीक ने व्यक्त किया!