Site icon अग्नि आलोक

वसुंधरा फाउंडेशन स्वतंत्रता संग्राम सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया 

Share

*वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय रामआसरेपुरवा, गोमतीनगर, लखनऊ के बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया।ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।संस्था के संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को छ: सूत्री शपथ दिलाई।

1)पेड़ लगायेंगे। हरियाली बढ़ायेंगे।

2)जल बचायेंगे। पानी बरबाद नहीं करेंगे। 

3)अन्न बचायेंगे। जूठा नहीं फेंकेंगे।

4)साफ सफाई रखेंगे। गंदगी नहीं फैलायेंगे।

5)पढाई करेंगे। आगे बढ़ेंगे।

6) सत्य बोलेंगे। असत्य से दूर रहेंगे। 

“भारत माता की जय” “जयहिंद” के साथ-साथ “एक दो तीन चार – गांधी जी की जयजयकार” “पांच छ सात आठ- गांधी जी हमारे साथ “जैसे नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।पूर्व सभासद के के जायसवाल और वसुंधरा फाउंडेशन के श्री श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे बच्चों को स्वाधीनता संग्राम और आजादी के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने अवगत कराया कि वसुंधरा फाउंडेशन स्कूली बच्चों को निःशुल्क कोचिंग भी प्रदान कर रही है और आश्वस्त किया कि जिन बच्चों को पढ़ाई मे किसी प्रकार की भी समस्या आ रही हो वह फाउंडेशन से सम्पर्क कर सकते हैं। तत्पश्चात पढने मे कुशाग्र बच्चों को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों को भी वसुंधरा फाउंडेशन और मीनूज किचन के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किया गये। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। *

Exit mobile version