Site icon अग्नि आलोक

वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा विवेकानंद जयंती का आयोजन

Share

आज वसुंधरा फाउंडेशन के तत्वावधान मे विराम खंड 5 गोमती नगर मे स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंदजी की मूर्ति पर माल्यार्पण से किया गया।वसुंधरा फाउंडेशन के राकेश श्रीवास्तव ने स्वामी जी के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वामी जी ने देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना भरी।भारत के अनेक नेता जैसे महात्मा गांधी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,बाल गंगाधर तिलक,पंडित नेहरू,शास्त्रीजी इत्यादि स्वामी जी से प्रभावित रहे।स्वामी जी सभी धर्मों का आदर करते थे परंतु मानवता एवं दरिद्रनारायण की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते थे। 

आकाश,आयुष, अभिषेक,श्याम बाबू,रामलाल आदि बच्चों ने स्वामी विवेकानंद पर अपने विचार रखे।उपस्थित सभी लोगों ने संस्था की छ: सूत्री शपथ ली।संस्था की सचिव मीनू श्रीवास्तव की तरफ से सब का आभार व्यक्त किया गया।मीनूज किचन के सौजन्य से मिष्ठान वितरण किया गया। 

Exit mobile version