Site icon अग्नि आलोक

तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतदान शुरू, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Share

तेलंगाना में सुबह सात बजे से 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। भारत का सबसे नये राज्य आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में तीसरी बार आम चुनाव हो रहे हैं। इस बार चुनावी मैदान में राष्ट्रीय और क्षेत्रियों दलों के 109 पार्टियों के 2,290 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।इससे पहले 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान हुए हैं।

पीएम ने अधिक संख्या में मतदान का किया आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर कहा, “मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।”

इन पार्टियों में जोरदार टक्कर

बता दें कि तेलंगाना में में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली मौजूदा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच तीन-तरफा लड़ाई देखने को मिलेगी।

बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस उससे सत्ता छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Exit mobile version