अग्नि आलोक


सभी तरह की गैर बराबरी को मिटाकर समतामूलक समाज बनाना चाहती है सोशलिस्ट पार्टी- श्याम गंभीर

Share

सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के जिला सम्मेलन में शहर की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने का संकल्प

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोशलिस्ट पार्टी ने किया समर्थन, यात्रा में शामिल होंगे कार्यकर्ता

 इंदौर ।सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली से आए पूर्व मुख्य महासचिव श्याम गंभीर ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी हर तरह की गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष का अपना संकल्प दोहराती है तथा एक समतामूलक समाज बनाने के लिए मैदान में है। पार्टी का सपना है कि चाहे जातिगत भेदभाव हो चाहे धार्मिक या फिर आर्थिक गैर बराबरी हो यह सब मिटना चाहिए । गांधी लोहिया और अंबेडकर के सपनों का भारत बनाना सोशलिस्ट पार्टी का संकल्प है ।

 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी आदिवासियों के खिलाफ केंद्र की सरकार द्वारा लाए गए वन संरक्षण अधिनियम का विरोध करती है और इसे लेकर 26 दिसंबर मामा बालेश्वर दयाल की पुण्यतिथि पर बामनिया में भील आदिवासी अधिकार सम्मेलन का आयोजन करेगी। जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को संकल्प दिलाया जाएगा कि देश की जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों के अधिकार को छीनने वाले कानून रद्द किए जाएं ।

सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है। इंदौर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान के दौरान गरीब मजदूर अल्पसंख्यक पिछड़ा और महिलाएं बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रही है । पार्टी के नीति और सिद्धांत में लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कुछ  विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी । साथ ही एक धर्मनिरपेक्ष विकल्प बनाकर  भाजपा को हराने का प्रयास करेगी।

 सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन और दिनेशसिंह कुशवाह,उपाध्यक्ष डी एस मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुषमा यादव, नगर अध्यक्ष एमके चौधरी ,कैलाश यादव कमलेश परमार सहित विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया ।

सम्मेलन में एक प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में चल रही भारत जोडो यात्रा का स्वागत किया तथा कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ आज पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार  जातिगत और धार्मिक वैमनस्य फैलाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है । राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा भारत को जोड़ने के लिए है और पार्टी इसका पूरा समर्थन करेगी। मध्यप्रदेश में यात्रा जब भी प्रवेश करेगी तो पार्टी के कार्यकर्ता उसका स्वागत करेंगे और यात्रा में शरीक होंगे। सम्मेलन का संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अली सिद्दीकी ने किया

 सम्मेलन में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए तथा पदाधिकारी नियुक्त किए गए साथियों का स्वागत भी किया गया सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत सर्व श्री राधेश्याम शर्मा, दुर्गा यादव महिला सभा उपाध्यक्ष,मोहम्मद अली सिद्धिकी उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार एस वाय एस अध्यक्ष ,नसीमा बानो(वार्ड 2 अध्यक्ष) ,रशीद अली(वार्ड 15 अध्यक्ष)  प्रमिला शिंदे(वार्ड 17 अध्यक्ष)  अनीता बावरिया(वार्ड 18 अध्यक्ष)  ने किया   ।

Exit mobile version