Site icon अग्नि आलोक

इंदौर फलमंडी में रतलाम जिले से आ रहा वाटर एप्पल …

Share

इंदौर  इंदौर की फल मंडी में इन दिनों रतलाम जिले से वाटर एप्पल की आवक हो रही है। एक दिन के अंतराल में ये मंडी में 15 से 20 किलो फल आ रहा है। शहर की मंडी में पहली बार आए इस फल को वाटर एप्पल के अलावा मोदक एप्पल और जामरूल के नाम से जाना जाता है। फल व्यापारी दीपक डेम्बला ने बताया कि इसी साल से कम आवक के साथ ये फल आना शुरू हुआ है।

खाने में कम मीठा है और किसान इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद बता रहे है। फिलहाल ये फल मंडी में 60 से 80 रूपए किलो तक खरीदा जा रहा है, जो बाजार में 150 रूपए किलो तक बिक रहा है। रतलाम के आसपास के किसानों ने इसकी खेती शुरू की है।

Exit mobile version