Site icon अग्नि आलोक

शपथ लेने के बाद क्या बोले कैबिनेट मंत्री

Share

पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद  मंत्रियों ने कहा संगठन ने नए और पुराने चेहरों को मौका दिया है। सरकार ने हम पर भरोसा जताया है, हम उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

सबको मंत्री पद नहीं मिलता, चिंता मत करिए संतुलित टीम है ये
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री पद मिला है। अब मध्यप्रदेश का विकास करना है। काम करना है। मोदी के विजन को हम पूरा करने का काम करेंगे। मध्यप्रदेश का डेवलपपमेंट करेंगे। देश को नंबर वन बनाने का मोदी जी का जो संकल्प है उसे पूरा करेंगे। कई सीनियर नेताओं और पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह न मिल पाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि सबको मंत्री पद नहीं मिलता है। आपको 15 परसेंट बनाना है तो कुछ लोगों को छोड़ना भी पड़ता है और कुछ नए लोगों को जोड़ना होता है। इसलिए आप लोग ज्यादा चिंता मत करिए संतुलित टीम है, बहुत अच्छा काम करेंगे।

आदिवासी सीटों पर रहेगा फोकस

मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा जो आदिवासी सीटें हम विधानसभा चुनाव में हारे हैं। अब उस पर हमारा फोकस है। लोकसभा में छह आदिवासी सीटें हम मध्य प्रदेश से जीतेंगे। लोकसभा चुनाव में इस बार मध्य प्रदेश की सारी सीटें हम जीतेंगे।


रतलाम को लाभ होगा
मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा मेरे मंत्री बनने से रतलाम को लाभ होगा। देश विदेश के उधोगपतियों को हम रतलाम में निवेश के लिए बुलाएंगे। रतलाम शहर में आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं है।


मंत्री नहीं सेवक हैं
पहली बार मंत्री बनी संपतिया उईके ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को प्रधानमंत्री के बजाय चौकीदार कहते हैं, तो हम भी मंत्री के बजाये खुद को सेवक के रूप में मानते हैं। जनता की सेवा ही हमारा लक्ष्य होगा।


सर्वांगीण विकास पर रहेगा जोर
मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मेरा जोर मेरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर रहेगा। सड़क, पानी बिजली की मूलभूत सुविधाओं के अलावा कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में उधोग खुले।

नए मंत्रियों को काम सीखने का मौका मिलेगा
मंत्री नरेंद्र पटेल ने कहा कि मंत्रिमंडल में ऐसे अनुभवी नेता हैं, जिन्हें हमने बचपन से पार्टी का काम करते देखा है। उसका लाभ सरकार को होगा। हम जैसे नए मंत्रियों को भी काम सीखने का मौका मिलेगा। मैं भाजपा के पोलिंग बूथ पर काम करता था। यह हमारी पार्टी में भी संभव है, जो एक छोटे से कार्यकर्ता को मंत्री पद भी दे सकती है।

मंझे हुए जनप्रतिनिधियों को मौका
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में मंझे हुए जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। भाजपा सबको अवसर देती है। मंत्रिमंडल में शामिल नए और पुराने विधायकों को मौका देकर पार्टी ने यह साबित कर दिया। हमारी सरकार विकास के काम करेगी और जनता की उम्मीद पर खरा उतरेगी।

Exit mobile version