Site icon अग्नि आलोक

82 लाख के साथ साला पकड़ाया तो हेड कांस्टेबल वायरलेस पर छुड़वाने की कोशिश करने लगा, अटैच किया

Share

इंदौर

विजय नगर पुलिस द्वारा देर रात होटल मैरियट के बाहर से पकड़े गए हवाला कारोबारियों के तार थाने के ही हेड कांस्टेबल से जुड़े मिले। 82 लाख रु. कार में सीटों के नीचे ले जाने वाला एक आरोपी हेड कांस्टेबल का साला निकला है।जैसे ही बीट के जवानों ने उसे पकड़ा तो साले ने यह जानकारी थाने पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल को दी। कांस्टेबल ने भी अपने थाने के वायरलेस सेट से बीट के जवान आशीष शर्मा और मुकेश लोधी को साले को छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन जवानों ने जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी।

जांच के बाद रुपए जब्त कर एसपी ने थाने के हेड कांस्टेबल अशोक बुनकर को अपने ही कार्यालय में अटैच करने की सजा दे दी। कार्रवाई करने वाले जवानों को 500 रुपए इनाम दिया। विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि गुरुवार रात को होटल मैरियट के बाहर हुंडई कार(एमपी 41 सीबी 2303) से रुपए मिले थे।

Exit mobile version