Site icon अग्नि आलोक

कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? कल सुबह होगा फैसला

Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. वो मंगलवार को इस्तीफा देंगे. इससे एक दिन पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद सौरभ भारद्वाज मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि इस्तीफे के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात का समय मांगा है. उन्होंने आज पीएसी की बैठक बुलाई थी. इसमें मौजूद सभी नेताओं से उन्होंने नए सीएम के मुद्दे पर बातचीत की. ये बातचीत वन-टू-वन हुई. कल विधायक दल की बैठक होगी.

पीएसी की बैठक से पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ चर्चा करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. इसी बीच आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर विचार होगा.

विधायक दल की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे एलजी वीके सक्सेना से मिलेंगे. इस दौरान वो अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. आम आदमी पार्टी भी कह चुकी है कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है. इस दौरान इस्तीफा दे सकते हैं. बीते दिनकेजरीवाल ने कहा था कि वो तभी सीएम और सिसोदिया डिप्टी सीएम बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं.

सीएम केजरीवाल कर चुके हैं ये ऐलान

केजरीवाल ने ये ऐलान आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद किया. रविवार को उन्होंने कहा था कि वो 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देंगे. इसके साथ ही दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. जब तक दिल्ली की जनता उनको ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देती, तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

मुख्यमंत्रियों पर झूठे मामले दर्ज करा रही है बीजेपी

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उन्हें भ्रष्ट साबित करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी लोगों को अच्छे स्कूल और मुफ्त बिजली नहीं दे सकी क्योंकि ये पार्टी भ्रष्ट है. हम लोग ईमानदार हैं. बीजेपी मुख्यमंत्रियों पर झूठे मामले दर्ज करा रही है. मैं कहना चाहता हूं, अगर मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाता है तो वो इस्तीफा नहीं दें बल्कि जेल से ही अपनी सरकार चलाएं.

केजरीवाल ने कहा, आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद मैंने इस्तीफा नहीं दिया था, क्योंकि लोकतंत्र का सम्मान करता हूं. मेरे लिए संविधान सबसे ऊपर है.सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है जो बीजेपी की साजिशों के खिलाफ खड़ी हो सकती है.

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद उनकी पत्नी सुनीता, मंत्री आतिशी और गोपाल राय समेत कई नाम चर्चा में हैं. सुनीता प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. इसकी ये भी वजह है कि जब ईडी ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था, तब सुनीता ने दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

सुनीता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी रही हैं. वो सरकार के कामकाज को समझती हैं. उनके अलावा संभावित उम्मीदवारों में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी है. चुनावों के मद्देनजर अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि पार्टी किसी दलित या मुस्लिम विधायक को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दे सकती है.

Exit mobile version