Site icon अग्नि आलोक

तीन राज्यों में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कहीं मोदी-शाह फिर न कर दें यूपी वाला खेला!

Share

नई दिल्ली: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद BJP में अब मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी है। जहां राजस्थान में और छत्तीसगढ़ में BJP अब तक विपक्ष में थी वहीं मध्य प्रदेश में BJP ने सत्ता में वापसी की है। मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अलग-अलग नामों पर चर्चा के बीच यह चर्चा गरम है कि पार्टी तीनों राज्यों में किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। हालांकि, पार्टी का कोई भी नेता इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहा है। पार्टी नेताओं की तरफ से बस यही कहा जा रहा है कि जल्द इसका फैसला होगा और सबको पता चल जाएगा।

तीनों राज्यों में मोदी के चेहरे पर लड़ा चुनाव
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों ही राज्यों में BJP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। किसी भी राज्य में सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया। जिस तरह पार्टी ने तीनों जगह अच्छी जीत दर्ज की है उससे इस संभावना को ज्यादा बल मिला है कि BJP तीनों राज्य में नई लीडरशिप तैयार कर सकती है। एक तरफ जहां यह चर्चा है कि हो सकता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक BJP इन राज्यों में और खासकर मध्य प्रदेश और और राजस्थान में पुराने चेहरों यानी शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे को जिम्मेदारी सौंप सकती है।

‘पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी’
BJP के एक नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी के पिछले कुछ वक्त में लिए गए अलग-अलग फैसलों को देखें तो इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी। पार्टी का फोकस लगातार विस्तार पर रहा है। जिस तरह गुजरात से लेकर उत्तराखंड में पार्टी ने फैसला लिया था उससे नए चेहरों की उम्मीदें बढ़ी हुई तो है ही। BJP में लगातार बैठकों का दौर जारी है। दूसरी तरफ शुरू के दो दिन जहां वसुंधरा राजे ने एक तरह से अपने समर्थक विधायकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया वहीं अब वसुंधरा समर्थक विधायक कहने लगे हैं कि पार्टी जिसे मुख्यमंत्री बनाएगी हम उसके साथ हैं।

शिवराज चौहान पहुंचे छिंदवाड़ा
दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह छिंदवाड़ा पहुंचे और कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत हम छिंदवाड़ा से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP को मिली जीत डबल इंजन सरकार के काम की और लाड़ली बहना की जीत है।

Exit mobile version