Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में थोक प्याज मंडी खुली:नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

Share

इंदौर के चोइथराम प्याज मंडी में मंगलवार सुबह से माल की आवक-जावक शुरू हो गई और नीलामी की बोली भी शुरू कर दी गई। सोमवार को पूरी मंडी को सैनिटाइज किया गया था। सुबह व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर, निगम कमिश्नर और डीआईजी मंडी परिसर पहुंचे और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करने की हिदायद दी।

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से चोइथराम मंडी में केवल प्याज की नीलामी करने की छूट दी गई है। इसको लेकर सोमवार को मंडी प्रशासन और थोक आलू-प्याज व्यापारियों की बीच मीटिंग हुई थी। जिसमें मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्याज की नीलामी करना है।

मंडी में व्यापार हुआ शुरू।

आलू-प्याज थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा जो नियम और शर्तें बताई जाएंगी, उनका पालन करते हुए नीलामी की जाएगी। आज शाम को किसानों से बात कर प्याज की गाड़ियां बुलाई जाएंगी और कल से नीलामी की जाएगी। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। सभी व्यापारियों, किसानों और हम्मालों को मास्क लगाना अनिवार्य है।

चेकिंग के बाद ही जाने दिया जाएगा अंदर

मंडी निरीक्षक अंतर सिंह ने बताया कि चोइथराम मंडी के प्रमुख गेट पर ही किसानों, व्यापारियों और हम्मालों की चेकिंग की जाएगी। जो लोग मास्क नहीं लगाए होंगे, उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। इसके अलावा मंडी के दूसरे गेटों पर भी कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्याज नीलामी के दौरान भी चेकिंग की जाएगी। कोई भी व्यापारी बिना मास्क के नीलामी नहीं कर सकेगा।

प्रशासन की टीम भी रहेगी तैनात

एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि मंडी में प्रशासन और राजेंद्र नगर की पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। प्रशासन चाहता है कि मंडी खुलने पर गाइडलाइन का पालन करने के लिए जरूरत पड़ी तो सख्ती भी की जाएगी।

प्याज के 400 से अधिक व्यापारी चोइथराम मंडी में- इंदौर की आलू-प्याज मंडी में आम दिनों में जहां 125 से लेकर 200 ट्रक तक आलू प्याज आता था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ़ इंदौर के आसपास के जिलों से ही प्याज मंगलवार को इंदौर पहुंचा है। महाराष्ट्र की सीमाएं अभी सील है। जिससे वहां का प्याज अभी इंदौर नहीं पहुंच रहा है। मंगलवार को मंडी खुलते ही 30 ट्रक के लगभग प्याज चोइथराम मंडी पहुंचा और शुरुआती दौर में 5 से लेकर 20 रुपए तक थोक भाव में प्याज बिका।

बुधवार से मंडी में वैक्सीनेशन कैंप- मंडी पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया कि 3 दिन के अंदर जितने भी मंडी के कर्मचारी हम्माल, मुनीम और व्यापार करते हैं, उन्हें वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है। बुधवार से मंडी परिसर में ही वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत कर दी जाएगी। 3 दिन के अंदर सभी को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। जिसके बाद मंडी परिसर में उसे ही प्रवेश दिया जाएगा, जिसे वैक्सीन लगी रहेगी।

Exit mobile version