अग्नि आलोक

बीजेपी ने क्यों होल्ड कर दी सबसे सुरक्षित इंदौर समेंत पांच लोकसभा सीटें?

Share

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, पांच सीटों को होल्ड कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि जिन सीटों को होल्ड किया गया है उसमें इंदौर भी शामिल है। इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का सेफ गढ़ है। यहां से मौजूदा समय में शंकर लालवानी सांसद हैं। वहीं, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को भी होल्ड किया गया है। इसके कई मायने भी निकाल जा रहे हैं। आइए जानते हैं बीजेपी ने क्यों होल्ड कर दी पांच सीटें।

सूत्रों का कहना है कि जिन पांच सीटों को होल्ड किया गया है किसी ना किसी कारण से वहां पेंच फंसा हुआ है। जिस कारण से पार्टी ने इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बीजेपी ने लोकसभा का टिकट दिया है। चौंकाने की राजनीति में माहिर बीजेपी ने पांच सीटों को होल्ड कर राज्य की जनता की धड़कनें एक बार फिर से बढ़ा दी है।

इंदौर लोकसभा सीट
इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ है। इस सीट पर अभी शंकर लालवानी सांसद हैं। सूत्रों का दावा है कि इस सीट पर कैलाश विजयवर्गीय के कारण पेंच फंसा है। एक वर्ग मौजूदा सांसद के साथ है तो दूसरा नए चेहरे पर फोकस कर रहा है। दावेदारों की बात करें तो यहां से निशांत खरे, जीतू जिराती और गौरण रणदीवे का भी नाम शामिल है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट
2019 में बीजेपी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। यह कमलनाथ का गढ़ है। सूत्रों का कहना है कि यहां नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। यहां से नत्थन शाह, उत्तम ठाकुर और बंटी साहू का नाम शामिल है।

उज्जैन लोकसभा सीट
सीएम मोहन यादव का गृह जिला है। उज्जैन से अभी अनिल फिरोजिया सांसद हैं। माना जा रहा है कि यहां से सीएम की पसंद के उम्मीदवार को टिकट देना है। वहीं, दावेदारों में मौजूदा सांसद के अलावा सत्य नारायण और पारस जैन का नाम है।

बालाघाट लोकसभा सीट
इस सीट से ढाल सिंह बिसेन सांसद हैं। बीजेपी के सीनियर नेता गौरीशंकर बिसेन यहां से अपनी बेटी की पैरवी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है पार्टी यहां से टिकट बदलना चाहती है। इसी कारण यहां फैसला नहीं हुआ है।

धार लोकसभा सीट
धार लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को टिकट दिलाना चाहते हैं। अभी छतर सिंह दरबार सांसद हैं। वहीं, बीजेपी की सीनियर नेता रंजना बघेल भी दावेदारी कर रही हैं।

Exit mobile version