Site icon अग्नि आलोक

आखिर क्यों बढ़ रही है सोने की स्मगलिंग? :भारत कैसे बना सोने का सबसे बड़ा बाजार

Share

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान के टॉयलेट से 4 किलो सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले कुछ सालों में सोने की तस्करी के मामलों में इजाफा हुआ है। इसके लिए अजब-गजब तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।

भारत में सोने की कीमते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. इसके बाद सोने की तस्करी की आशंका भी बढ़ गई है. ये कोई नई बात नहीं है लेकिन ये इतने बड़े पैमाने पर होती है कि आप हैरान हो सकते हैं. अप्रैल से जून 2019 के बीच भारतीय कस्टम विभाग ने करीब 1198 किलोग्राम सोना पकड़ने का जारी किया. ये पिछले साल के इसी समय के हिसाब से 23.2 फीसदी ज़्यादा है. आखिर देश में सोने की तस्करी का कारोबार कितना बड़ा है और कैसे होता है.

सोने के कारोबारियों के हवाले से ​खबरें हैं कि सोने के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता भारत में सोने के आयात पर 12.5 से 15.5 फीसदी तक टैक्स देना पड़ता है, इसलिए सोने की तस्करी को बढ़ावा मिला है. वहीं, कस्टम और डीआरआई की मानें तो मध्य पूर्व से सोने की तस्करी के मामले ज़्यादा हैं क्योंकि मध्य पूर्व और भारत में सोने की कीमतों में अंतर है, जिससे तस्करों को सीधा मुनाफा होता है. 

कितना बड़ा है सोने की स्मगलिंग का कारोबार?
2018-19 के वित्तीय वर्ष में आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से तस्करी किया जा रहा कुल 4 टन सोना देश भर में पकड़ा गया, जो पिछली साल करीब सवा तीन टन पकड़ा गया था, जिसकी कीमत 974 करोड़ रुपये बताई गई थी. ये तो है तस्करी किए जा रहे उस सोने की बात जो पकड़ा गया लेकिन भारत में कितना बड़ा है सोने की तस्करी का कारोबार, ये कैसे पता चलेगा?

खाड़ी देशों से शेखावाटी अंचल का रोजगार का रिश्ता है। सीकर, झुंझुनू, चूरू और नागौर से हर साल सैकड़ों मजदूर नौकरी की तलाश में अरब देशों का रुख करते हैं, लेकिन इस रोजगार के रिश्ते के बीच गोल्ड तस्कर तेजी से पनप रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट तस्करी का गोल्डन रूट बन रहा है। अकेले दिसंबर में गोल्ड तस्करी के 3 मामले पकड़े गए। पिछले पांच सालों में यहां 107 कार्रवाई में 47 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत का सोना पकड़ा जा चुका है। इनमें 79 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केरल के बाद राजस्थान गोल्ड तस्करी का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। बीते साल जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में फ्लाइट के जरिए गोल्ड तस्करी की सबसे बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 15 करोड़ से ज्यादा कीमत का गोल्ड पकड़ा गया था। 

Exit mobile version