Site icon अग्नि आलोक

क्या अडानी समूह से जुड़े मामले में मोदी सरकार अमेरिकी एसईसी की सहायता करेगी-कांग्रेस

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

एसईसी ने अमेरिका की एक संघीय न्यायाधीश को बताया है कि कथित रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ शिकायत संबंधी नोटिस पहुंचाने के उसके प्रयास ‘‘जारी” हैं। इसके लिए भारतीय अधिकारियों से भी सहायता का अनुरोध किया गया है।

कांग्रेस ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अडानी समूह से जुड़े मामले में अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की सहायता करेगी?कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “अमेरिकी के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने अभी-अभी न्यूयॉर्क जिला न्यायालय को सूचित किया है कि उसने गौतम अडानी और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन के मामले में शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोदी सरकार से सहायता की मांग की है।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पहले ही मोदानी मामले को व्यक्तिगत विषय घोषित कर चुके हैं। क्या वह एसईसी की सहायता करेंगे?

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1892125722426343868

 पिछले सप्ताह वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में जब मोदी से पूछा गया कि क्या अडानी से जुड़ा मुद्दा भी बातचीत में उठा, तो उन्होंने कहा, “भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। मेरा मानना ​​है कि हर भारतीय मेरा है।”

 उन्होंने कहा, “दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।”

Exit mobile version