अग्नि आलोक

क्या राहुल गांधी वायनाड से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया,यूपी-हिमाचल-कर्नाटक की 15 सीटों पर मतदान आज,

Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन करीब दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए जिनका चयन सेना की नियमित सेवा में होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई। दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा के एक पूर्व विधायक और 11 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।पीएम मोदी ने आज यानी भारत मंडपम में ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया,सिंहभूम से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा भाजपा में हुईं शामिल,इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी के तहखाने में पूजा जारी रखने की अनुमति दी,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदियों को झूठे केस में फंसाया गया पश्चिम बंगाल पुलिस ने ग्रामीणों की जमीन हड़पने के आरोप में उत्तरी 24 परगना जिले के अशांत संदेशखालि से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा की 15 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होगा

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा की 15 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होगा। इन तीनों राज्यों में एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार के मैदान में उतरने से मतदान की नौबत आई है। चुनाव परिणाम मंगलवार को ही देर शाम को घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव की घोषणा की थी। इसमें से 12 राज्यों में भाजपा के 20 उम्मीदवार समेत 41 निर्विरोध चुन लिए गए। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मंगलवार को मतदान कराया जाएगा। यूपी की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा से नवीन जैन, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, और संजय सेठ हैं जबकि सपा से जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी सुमन मैदान में हैं। 403 सदस्यीय विधानसभा में 397 विधायक ही वोट डाल सकेंगे। चार सीट रिक्त हैं। हर उम्मीदवार को जीत के लिए 37 वोट चाहिए। भाजपा के 285 विधायक और सपा के पास 108 विधायक हैं। भाजपा के सात और सपा के दो उम्मीदवार की जीत पक्की है। भाजपा को अपने आठवें उम्मीदवार को जिताने के लिए 8 और वोट चाहिए। सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद होने के चलते वोट नहीं डाल सकेंगे। ऐसे चुनाव का सारा दामोदर अब सुभासपा पार्टी और राजा भैया के साथ-साथ रालोद पर टिका हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा और सहयोगियों के लिए रात्रिभोज भी किया। राजा भैया और जयंत चौधरी साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा का समर्थन करेंगे। ऐसे में सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत मुश्किल लग रही है। 

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी इस बार केरल को अलविदा कह सकते हैं

 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी इस बार केरल को अलविदा कह सकते हैं। केरल में एलडीएफ ने राहुल गांधी की वायनाड सीट के साथ ही शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बार वायनाड सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव नहीं लड़ने की खबरें पहले भी आई थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी इस बार तेलंगाना के साथ ही यूपी की रायबरेली या अमेठी से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस संबंध में अभी तक स्थिति साफ नहीं की गई है। राहुल गांधी ने भी अपनी तरफ से अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है।

केरल में इंडिया गठबंधन में दरार?

इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई (एम) ने केरल की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। खास बात है कि चार में राहुल गांधी की वायनाड और पार्टी नेता शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट भी शामिल है। सीपीआई ने पार्टी महासचिव डी राजा की पत्नी और वरिष्ठ सीपीआई नेता एनी राजा को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। हालांकि, इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी केरल में सीटों की शेयरिंग को लेकर अभी कोई समझौता सामने नहीं आया है। इस बीच एक घटक की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा को इंडिया गठबंधन में दरार की तरफ भी देखा जा रहा है। वहीं, राजनीतिक के जानकार इसे वाम दलों की तरफ से कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति बताया जा रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की तरफ से मौजूदा दो के बजाय तीन सीटें आवंटित करने के दबाव के बीच गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। क्षेत्र में अपने पर्याप्त मुस्लिम मतदाता आधार को देखते हुए, IUML वायनाड से अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहता है।

अमेठी या रायबरेली से लड़ सकते हैं चुनाव

माना जा रहा है कि राहुल गांधी तेलंगाना के अलावा यूपी की अमेठी या रायबरेली सीट में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सोनिया गांधी ने इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल अपने परिवार की पारंपरिक सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। अमेठी को लेकर खबर है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ने को लेकर उतने उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। दूसरी तरफ चुनाव हारने के बाद राहुल अमेठी में कम दिलचस्पी दिखाई दिखाई है। वहीं, एक चर्चा यह भी है कि यहां से वरुण गांधी भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौते में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। ऐसे में अगर सहमति बनती है तो आखिरी समय में वरुण गांधी यहां समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

2019 में राहुल ने वायनाड से जीता था चुनाव

राहुल गांधी साल 2019 में यूपी की अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे। अमेठी में स्मृति ईरानी के हाथों राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, वायनाड में राहुल को जीत मिली थी। अब एलडीएफ के उम्मीदवार उतारने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि राहुल गांधी वायनाड से नहीं लड़ेंगे। सीपीआई ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को भी तिरुवनंतपुरम से टिकट देने की घोषणा कर दी है। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अभी सांसद हैं।

सुपर बग से विषाणुओं तक की होगी निगरानी, WHO के साथ भारत ने शुरू किया राष्ट्रीय योजना पर काम

भारत संक्रमण रोगों का सामना कोरोनाकाल से भी पहले से कर रहा है। कोरोना के अलावा एडिनो, इन्फ्लुएंजा (फ्लू), पैराइन्फ्लुएंजा, पार्वोवायरस बी19, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) और राइनो वायरस (सामान्य सर्दी) हर साल हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं।

भविष्य में कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महामारी नीति पर काम शुरू है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर सरकार राष्ट्रीय महामारी तैयारी योजना बना रही है, जिसे जल्द ही सभी राज्यों के साथ साझा किया जाएगा। इसमें सुपर बग से लेकर विभिन्न तरह के विषाणुओं की निगरानी और एआई तकनीक के जरिये एक ही दिन में जिले से लेकर राज्य और दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों तक संदिग्ध मरीज की जानकारी साझा होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार ने एक फ्रेमवर्क तैयार करने का फैसला लिया है, जिससे समय पर हमें यह पता चलेगा कि देश के किस जिले में कौन सा श्वसन विषाणु मरीजों में मिल रहा है और उसका समुदाय स्तर पर प्रसार कितना है?

अब तक दो बार प्रशिक्षण
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से दो बार प्रशिक्षण दिया गया। इसमें तय किया कि किस तरह भविष्य की श्वसन महामारियों से बचा जा सकता है। इस बीच उभरते खतरों के लिए तैयारी और लचीलापन (पीआरईटी) पहल शुरू करने का निर्णय लिया जो निगरानी के साथ जोखिम मूल्यांकन और फील्ड महामारी विज्ञान को मजबूत करेगा।

पहले से मौजूद विषाणु
भारत संक्रमण रोगों का सामना कोरोनाकाल से भी पहले से कर रहा है। कोरोना के अलावा एडिनो, इन्फ्लुएंजा (फ्लू), पैराइन्फ्लुएंजा, पार्वोवायरस बी19, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) और राइनो वायरस (सामान्य सर्दी) हर साल हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में हर साल जितने भी श्वसन संक्रमण के मामलों में 15.4% इन्फ्लूएंजा के आते हैं। इसके बाद एचआरवी (6.2%), आरएसवी (5%), एचएमपीवी (3.4%), पीआईवी (3.3%) और एडीवी (3.1%) मामले हैं।

भारत में दुनिया के 18% संक्रमण के मामले
श्वसन संक्रमण को लेकर भारत वैश्विक आबादी का 18% योगदान देता है, जिसमें गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य पोर्टल की 2019 रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में देश में श्वसन संक्रमण से 41,996,260 मामले और 3,740 मौतें दर्ज की गईं। कोरोना का सबसे बुरा असर संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, ब्राजील, फ्रांस, रूस, स्पेन, अर्जेंटीना, यूनाइटेड किंगडम, कोलंबिया और मैक्सिको पर पड़ा।

भ्रष्टाचार मामले में मंत्री पेरियासामी पर मुकदमा चलेगा; हाईकोर्ट बोला- जनता का भरोसा कायम रखना अहम

मद्रास हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में तमिलनाडु के ग्रामीण विकास मंत्री आई पेरियासामी को आरोपमुक्त करने का भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय का आदेश सोमवार को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने मंत्री को मुकदमे का सामने करने का निर्देश दिया।न्यायाधीश ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने वाले विधायक और मंत्री आपराधिक मुकदमों को आनन-फानन में निपटा दिया गया तो आपराधिक न्याय की वैधता खत्म हो जाएगी और जनता का विश्वास डगमगा जाएगा। 

न्यायाधीश ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने वाले विधायक और मंत्री आपराधिक मुकदमों को आनन-फानन में निपटा दिया गया तो आपराधिक न्याय की वैधता खत्म हो जाएगी और जनता का विश्वास डगमगा जाएगा।

न्यायाधीश ने कहा कि जनता को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि इस राज्य में किसी नेता के खिलाफ मुकदमा आपराधिक न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाने के अलावा और कुछ नहीं है।

 कांग्रेस का बड़ा दांव, सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना हटाने का एलान

मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए, जिनका सेना की नियमित सेवा में चयन होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई। उन्होंने दावा किया कि सरकार इन युवाओं की भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लेकर आई।

कांग्रेस ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ को युवाओं के साथ अन्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि अगर वह सत्ता में आई तो इस योजना को निरस्त कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर आग्रह किया कि उन दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए, जिनका सेना की नियमित सेवा में चयन होने के बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई। उन्होंने दावा किया कि सरकार इन युवाओं की भर्ती रोककर अग्निपथ योजना लेकर आई। इसके चलते इन युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा, सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा गया कि सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी, क्योंकि सेना की औसत आयु को कम करते हुए, सेना का आधुनिकीकरण करना है। हालांकि, मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि यह सेना के साथ खिलवाड़ है।

विदेशी कंपनियां भी भारत पर दांव लगाने को तैयार, केंद्रीय मंत्रिमंडल दे सकता है मंजूरी

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विदेशी कंपनियां भी भारत पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। यह फैसला सेमीकंडक्टर की दौड़ में चीन और ताइवान जैसे देशों से पीछे रह जाने के बाद लिया गया है। इसी कड़ी में इस्राइल की टावर सेमीकंडक्टर और टाटा समूह ने गुजरात में चिप निर्माण यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। टावर सेमीकंडक्टर ने 9 अरब डॉलर और टाटा समूह ने 8 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में चिप-पैकेजिंग कारखाना लगा सकती है। इसमें चिप बनाने के साथ निर्यात भी होगा। रेनेसा इसके लिए मुरुगप्पा समूह की सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के साथ उपक्रम बनाएगी। 

सूत्रोें के मुताबिक, अमेरिका, जापान व चीन जैसे देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारी निवेश कर रहे हैं। भारत भी इसी तर्ज पर कोशिश कर रहा है। सरकार भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र बनाना चाहती है। इसके लिए देश में अंतरराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माताओं को आकर्षित करने की जरूरत है। सरकार घरेलू सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए किसी भी स्वीकृत परियोजना की आधी लागत वहन करेगी। इसके लिए शुरुआती बजट 10 अरब डॉलर होगा। सेमीकंडक्टर के सभी प्रस्तावों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी की जरूरत होगी, जो कुछ सप्ताह में मिल सकती है।

1.6 लाख करोड़ के प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रही सरकार
जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में चिप-पैकेजिंग कारखाना लगा सकती है। इसमें चिप बनाने के साथ निर्यात भी होगा। रेनेसा इसके लिए मुरुगप्पा समूह की सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के साथ उपक्रम बनाएगी।

टावर सेमीकंडक्टर भारत में स्थापित कर रही है कारखाना
टावर सेमीकंडक्टर भारत में एक नया कारखाना बना रही है। यह कंपनी को भारत जैसे बड़े बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा। यह इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे नए क्षेत्रों में भी काम कर रही है, जो भविष्य में बहुत बड़ा हो सकता है। टावर की योजना एक दशक में प्लांट को बढ़ाने और प्रति माह 80,000 सिलिकॉन वेफर्स का उत्पादन करने की है। यदि मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत में किसी प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी की पहली फैब्रिकेशन यूनिट होगी।

टाटा की पावरचिप के साथ साझेदारी संभव
सूत्रों के मुताबिक, टाटा समूह अपने प्रोजेक्ट के लिए ताइवान के पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी कर सकता है। हालांकि इसने यूनाइटेड माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के साथ भी बातचीत की है। समूह ने पहले कहा था कि वह इस साल गुजरात के धोलेरा में चिप प्लांट का निर्माण शुरू करने की योजना बना रहा है। टावर व टाटा मैच्योर सेमीकंडक्टर का उत्पादन करेंगी। इसमें विशेष रूप से 40-नैनोमीटर या पुरानी तकनीक का उपयोग होता है। इसका इस्तेमाल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, रक्षा सिस्टम और विमानों में होता है।

आंध्र प्रदेश: 8 विधायक अयोग्य करार दिए गए

आंध्र प्रदेश के 8 विधायक अयोग्य करार दिए गए हैं। विधानसभा स्पीकर तम्मीनेनी सीताराम ने दलबदल के आरोप साबित होने के बाद 8 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया।

पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा के मामले में NIA ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। NIA ने बताया कि जांच के दौरान जब्त की गई हिंसा के वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान के आधार पर गिरफ्तारियां की गई हैं।

प, डकैती, गुंडागर्दी राज्य में नहीं होनी चाहिए- अशोक गहलोत

कानून और व्यवस्था की स्थिति पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “रेप, डकैती, गुंडागर्दी राज्य में नहीं होनी चाहिए। ये नई सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। दु:ख की बात ये है कि राजस्थान में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं…किसी की जान अगर लापरवाही से गई तो सरकार ने क्या कार्रवाई की? राजस्थान हमेशा से शांतिप्रिय प्रदेश रहा है हमारे समय में हमेशा कोशिश की गई की ऐसी घटनाएं कम से कम हो..नई सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए कि कानून-व्यवस्था बनी रही।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी करेगी पीएसी बैठक

आम आदमी पार्टी कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपनी पीएसी बैठक करेगी। लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। उम्मीद है कि आप हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और पंजाब के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी।पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया।

Exit mobile version