Site icon अग्नि आलोक

बिना आवाज 2021 का होगा आगाज:ना डीजे, ना डिस्को, ना होगी न्यू ईयर नाइट

Share

2020 काे अलविदा कहने के साथ ही हर काेई 2021 के वेलकम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि इस बार नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है, वह कोरोना के कारण। कोरोना के चलते इस बार प्रशासन ने कई आयोजनों पर रोक लगा रखा है। जैसे पब, बार, रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही नए साल का जश्न मनाया जा सकेगा। वहीं, गार्डन, किसी भी खुली जगह पर कोई आयोजन नहीं होगा। ना कहीं, डांस होगा, ना ही कोई बाहरी कलाकार अपनी अदा बिखेर पाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि कहीं पर भी एंट्री फीस वाली एंट्री नहीं होगी।

हाेटल में ऐसी है तैयारी
हाेटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने बताया कि इस बार काेराेना के कारण जश्न कुछ फीका होगा। इंदौर में 150 होटलों में बड़े आयोजन होते थे। इंदौरियों के साथ नया साल मनाने बाहर से कलाकार भी आया करते थे। कोविड के कारण सभी बड़े आयोजन कैंसिल कर दिए गए हैं। सिर्फ 50 फीसदी ग्राहकों के साथ ही जश्न मनाया जाएगा। शहर में यदि होटलों की बात करें तो 1 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े होटल हैं। सभी जगह पर सिर्फ किचन खुले रहेंगे। जहां लोग परिवार के साथ जायकों को लुप्त उठाते हुए नए साल का वेलकम करेंगे।

प्रशासन की गाइड लाइन में न्यू ईयर आयोजन को लेकर यह रहेंगी शर्तें

पुलिस की गाइड लाइन, डीआईजी बोले – नए साल के जश्न को व्यावसायिक नहीं करें

आबकारी की ऐसी रहेगी व्यवस्था
असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी राजनारायण सोनी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाया जाना है। पब और बार में 50 फीसदी संख्या निर्धारित है। 21 साल से कम उम्र के युवाओं को एंट्री की मनाही है। इसके लिए एक टीम गठित की गई है, डीजे या किसी अन्य प्रकार से यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खजराना गणेश मंदिर में ऐसे मनेगा नया साल

इन जगहों पर रहेगी भीड़भाड़

नए साल का जश्न मनाने इंदौरी इस बार कोरोना को देखते हुए बाहर जाने से तो कतरा रहे हैं। लेकिन वे परिवार के साथ आसपास के पिकनिक स्पाट पर जरूर जाने की तैयारी में हैं। इस बार लोग पातालपानी, चोरल डेम, सीतला माता वाटर फाॅल, जानापाव, मांडू, महेश्वर, ओंकारेश्वर जाने का प्लान कर रहे हैं। कई लोग अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से करना चाह रहे हैं। इसलिए खजराना गणेश और बाबा महाकाल के दर पर भी लोग पहुंचे।

Exit mobile version