Site icon अग्नि आलोक

सीहोर जिले की महिला अफसर की धमकी- शिकायत वापस नहीं ली तो जेल में डलवा दूंगी

Share

रकार की तमाम सख्तियों के बावजूद मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों की तानाशाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सूबे के सीहोर जिले से एक महिला अफसर पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि सामने आए वीडियो के अनुसार महिला महिला एवं बाल विकास परियोजना की अफसर शिकायतकर्ता को जेल भेजने की धमकी देती नजर आ रही है।


वहीं परियोजना अधिकारी ने शिकायत की जांच करने के बजाए उल्टा शिकायत करने वाले राजेश नामक युवक को ही जेल भेजने की धमकी देती नजर आ रही हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि परियोजना अधिकारी राजेश रजक को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रही है। इसके लिए राजेश को जेल भेजने की धमकी दी गई है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

दरअसल सीहोर के ग्राम मुंगावली दोराहा क्षेत्र में रहने वाले राजेश रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनवाड़ी में पोषण आहार नहीं मिलने की शिकायत सीहोर कलेक्टर को की थी। इसके बाद इसकी जांच के लिए महिला बाल एवं विकास की परियोजना अधिकारी माधवी सिंह को भेजा गया था। आरोप है कि उन्हें शिकायत कीं जांच कर रिपोर्ट बनाकर पेश करने को कहा गया था, लेकिन इसके बजाए उन्होंने शिकायतकर्ता को ही जेल में डलवा देने की धमकी देनी शुरु कर दी और अनियमित्ता पर कोई गौर नहीं किया।

Exit mobile version