Site icon अग्नि आलोक

फ्लाइट में महिला यात्रियों के सामने 25 मिनट तक नग्न होकर टहलती रही

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

वाशिंगटन। टेक्सास से एरिजोना जा रहे एक विमान में उस वक्त यात्री हैरान हो उठे, जब एक महिला ने अचानक अपने सारे कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं वह सभी यात्रियों के बीच 25 मिनट तक नग्न होकर टहलती रही। कई बार उसने फ्लाइट के कॉकपिट का दरवाजा भी पीटा। उसने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ गाली-गलौच भी किया। इसका एक वीडियो एक्स पर सामने आया है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्री विमान के अंदर कपड़े उतारने के बात। वह 25 मिनट तक फ्लाइट में इधर-उधर आती-जाती रही और चीखती चिल्लाती रही। यह घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में हुआ। फ्लाइट में हंगामा करने वाली महिला का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है।

Exit mobile version