Site icon अग्नि आलोक

बड़ा गणपति ओवर ब्रिज का काम शुरू होगा दिसंबर अंत में

Share

शहर के लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। मिनी मुबंई कहे जाने वाले इंदौर शहर में खजराना और लवकुश चौराहे की दूसरी भुजा तैयार हो गई है। 20 दिसंबर तक ट्रैफिक शुरू करने की योजना है। इससे हजारों वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा। अभी एक भुजा पर उन्हें सिग्नल पर रुकना पड़ता है, जिससे ट्रैफिक जाम होता है। दूसरी ओर, बड़ा गणपति ओवर ब्रिज का काम भी दिसंबर अंत में शुरू हो जाएगा।

आईडीए शहर के विकास में लगातार योगदान दे रहा है. गत माह ही आईडीए ने शहर में चार फ्लाई ओवर ब्रिज की सौगात दी है, जिसमें फूटी कोठी और भंवरकुआ पर तीन तीन लेन के 7 सौ मीटर लंबे तथा खजराना और लवकुश चौराहे पर एक लेन 12 मीटर की शुरू हो चुकी है. शहर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईडीए अब बड़ा गणपति चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने जा रहा है, जिसका काम दिसंबर में शुरू हो जाएगा. उक्त ब्रिज का ठेका महू की आईसीसी इंफ्रास्ट्रख्र को 23 करोड़ में दिया गया है. बड़ा गणपति पर 550 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा ब्रिज बनेगा. यह ब्रिज अंतिम चौराहे से शुरू होकर डीईओ कार्यालय के सामने खत्म होगा। बड़ा गणपति ब्रिज 18 महीने यानी जून 2026 में पूरा हो जाएगा.

नुबंध होना शेष

सूत्रों के अनुसार उक्त ब्रिज का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी से नियम शर्ते के साथ अनुबंध होना शेष है. इसके बाद आईडीए कार्य आदेश जारी कर देगा. बड़ा गणपति ब्रिज बनने के बाद राज मोहल्ला से सुभाष मार्ग पर सीधे जा सकेंगे. वहीं एयरपोर्ट से एमजी रोड और एमजी रोड से एयरपोर्ट ब्रिज के नीचे से ट्रैफिक पास होगा.

निगम के खजाने में 2.8 करोड़ जमा

खजराना ओवर ब्रिज बनने के बाद सर्विस रोड का काम नगर निगम करेगा। इसके लिए आइडीए ने निगम के खजाने में 2.8 करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं। निगम ने भी इसके लिए 2.6 करोड़ में ठेका दे दिया है। जल्द ही पानी, ड्रेनेज व अन्य लाइन डालकर सर्विस रोड का निर्माण शुरू होगा।

सीएम ने किया था शुभारंभ

14 अक्टूबर को फूटी कोठी और भंवरकुआं ओवर ब्रिज के दोनों तरफ और खजराना व लवकुश चौराहे के ओवर ब्रिज की एक-एक भुजा से ट्रैफिक शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया था। दोनों ब्रिज की शेष भुजा पर कांक्रीट का काम 25 नवंबर को पूरा कर लिया गया है। इंजीनियरिंग के हिसाब से कांक्रीट को सेट होने में 20 दिन लगते हैं। इस तरह 15 दिसंबर को यह मियाद पूरी हो जाएगी। इस बीच ठेकेदार कंपनी रंग रोगन कर देगी।

आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि दोनों ब्रिज का लोड टेस्ट पहले ही हो चुका है, इसलिए इस काम में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। 20 दिसंबर तक दूसरी भुजा से भी ट्रैफिक शुरू करने का प्रयास है। खजराना ओवर ब्रिज की दूसरी भुजा से ट्रैफिक शुरू होने पर रेडिसन चौराहे से बंगाली चौराहे की ओर जाने वाले करीब 50 हजार वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा। लवकुश ओवर ब्रिज से सुपर कॉरिडोर से विजय नगर आने वाले इतने ही वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

बड़ा गणपति चौराहे का काम भी जल्द

बड़ा गणपति चौराहे पर बनने वाले ओवर ब्रिज को लेकर आइआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम दे दिया गया है। काम शुरू करने से पहले ट्रैफिक प्लॉन तैयार किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसके लिए पुलिस से भी सुझाव लिए गए हैं। अहिरवार ने बताया कि दिसंबर के अंत तक ब्रिज का काम शुरू हो जाएगा, जो 18 माह में पूरा होगा।

Exit mobile version