अग्नि आलोक

कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्रीके नाम की नेम प्लेट भेंट की

Share

इन्दौर देश भर में चर्चित हो चुकी इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पचास हजार से ज्यादा मतों से जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें फ्लावर बुके या हार नहीं बल्कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की नेम प्लेट भेंट करते उनका अभिनंदन किया।

उत्साहित कार्यकर्ताओं के इस नायाब तोहफे पर विजयवर्गीय के चेहरे पर भी मुस्कराहट आ गई। ज्ञात हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश सरकार में उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्री रहे हैं वहीं इस चुनाव में विजय के साथ ही वे सातवीं बार विधायक बने हैं। इसके अलावा दिग्विजय सरकार के समय कैलाश विजयवर्गीय इन्दौर के महापौर भी रह चुके हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शामिल राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम पहले भी कई बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए चल चुका है वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी का इशारा किया है। वहीं इंदौरी नेता – कार्यकर्ता और आम लोग भी यही चाहते हैं कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बने । इसी से उत्साहित होकर जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने यह नेम प्लेट बनाकर उन्हें दी , जिस पर लिखा था कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश। हालांकि नेम प्लेट देखकर विजयवर्गीय ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की बस मुस्कुरा कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

Exit mobile version