Site icon अग्नि आलोक

शिक्षा का अधिकार विषय पर कार्यशाला आयोजित 

Share

इन्दौर। संस्था” आस “ने अपने सुरक्षित बचपन (कार्य) परियोजना के अंतर्गत बाल शिक्षा के क्षेत्र में  “”शिक्षा के अधिकार”” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राहुल गांधी नगर कम्युनिटी हॉल  ( निरंजनपुर)में किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश क्राय के “बैक टू स्कूल” कैंपेन के अन्तर्गत शाला त्यागी (स्कूल ड्रॉपआउट) बच्चे, उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व समझाना, शिक्षा के अधिकार को बतलाना  था,आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, कार्यकर्ताओं को भी मुख्य रूप से इस कार्यशाला में शामिल किया गया ,जिससे इस प्रकार  के अन्य शाला त्यागी बच्चो तक पहुँचा जा सके व उन्हें शिक्षा से जोड़ने का एक सामूहिक प्रयास किया जा सके।

आस संस्था द्वारा इस कार्यशाला का संचालन ,आयोग शिक्षा विभाग, सीडीपीओ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सुपर वाइजर आशा जैन, रूपा गोहिया व सामाजिक कार्यकर्ता शफी शेख,सहायिका के साथ मिल कर किया गया। संस्था के डायरेक्टर वसीम इक़बाल के बाल मित्र इंदौर बनाने के प्रयास की यह एक सीढ़ी है। CRY परियोजना समन्वयक यासमीन ख़ान, समन्वयक शुभांगी शर्मा, व  कीर्ति पलुस्कर, मधु राय, रमेश सुरागे, कमला मुहारें, नसीम अली, प्रमिला गौड़, पूजा  आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। यासमीन ख़ान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version