Site icon अग्नि आलोक

नेहरू पार्क में गलत बिछा दी पटरियां

Share

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नेहरू पार्क को संवारने के साथ-साथ वहां बच्चों की रेल चलाने के लिए पिछले दिनों पटरियां बिछाई गई थीं, लेकिन विशेषज्ञों ने जब पटरियों की पड़ताल की तो उनमें से कई पटरियों में तकनीकी गड़बडिय़ां मिलीं। कई जगह पटरियां ऊंची-नीची बिछाई गई हैं, जिन्हें हटाकर फिर से नई बिछाई जाएंगी।

जोधपुर की एक फर्म को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने नेहरू पार्क में रेल चलाने का ठेका दिया था। कंपनी ने ही जोधपुर में बच्चों की रेल तैयार करा ली है, जिसमें एक इंजन और चार बोगियां हैं। पिछले सप्ताह इन्हें इंदौर लाने की तैयारी थी, लेकिन पटरियों में आई तकनीकी दिक्कत के चलते रेल लाने से रोक दिया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक करीब 8 से 10 हिस्सों में पटरियों में गड़बड़ी सामने आई है। इनमें कई स्थानों पर पटरियां ऊंची-नीची होने के साथ-साथ उन्हें कई जगह ठीक ढंग से नहीं लगाया गया है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना होने के चलते फिर से कई जगह पटरियां निकालकर उन्हें विशेषज्ञों की देखरेख में लगाया जाएगा। यह कार्य एक सप्ताह तक चलेगा और उसके बाद जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां बुलवाई जाएंगी।

Exit mobile version