Site icon अग्नि आलोक

पॉलिटिक्‍स में टॉप करप्‍ट लोग कौन ?सवाल का जवाब देने में अटक गए येचुरी

Share

 लोकसभा चुनाव से पहले मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI-M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्‍यू दिया है। इंटरव्‍यू के दौरान एक सवाल का जवाब देने में वह बुरी तरह फंस गए। इंटरव्‍यू करने वाले ने उनसे पूछ लिया कि पॉलिटिक्‍स में टॉप करप्‍ट लोग कौन हैं जिनसे उनका वास्‍ता पड़ा। इसका जवाब देते हुए येचुरी खूब हंसने लगे। जब यूट्यूबर ने बार-बार जोर दिया तो येचुरी बोले कि कमाल है। वह नाम कैसे बता दें। एक तरफ तो उनके साथ गठबंधन बना रहे हैं। दूसरी तरफ आप कह रहे हैं नाम बता दो। नाम बता दो।

येचुरी का यह इंटरव्‍यू अनफिल्‍टर्ड बाय समदीश नाम के यूट्यूब चैनल ने लिया है। इस चैनल पर राजनीति के दिग्‍गजों से बेलौस अंदाज में बातचीत की जाती है। इसमें किसी भी तरह की औपचारिकता नहीं निभाई जाती है। चैनल के लिए सीताराम येचुरी का इंटरव्‍यू लेने वाले समदीश वही हैं जिन्‍होंने पिछली बार भूपेश बघेल का इंटरव्‍यू किया था। वह वीडियो बहुत वायरल हुआ था। इसमें समदीश ने बघेल का इंटरव्‍यू लेते हुए दो-टूक कह दिया था कि उन्‍होंने पहली बार जब किसी सिटिंग सीएम को इंटरव्‍यू किया था तो वह हार गए‍ थे। इसके बाद बघेल का चेहरा देखने वाला था। समदीश ने फिर यह भी कहा था कि वह उम्‍मीद करते हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं होगा। हालांकि, बाद में यूट्यूबर का अंदेशा सच ही साबित हुआ था। राजनीतिक विश्‍लेषकों के अनुमानों के उलट बघेल छत्‍तीसगढ़ चुनाव हार गए थे।

सवाल का जवाब देने में अटक गए येचुरी
समदीश ने सीताराम येचुरी का इंटरव्‍यू लेते हुए पूछा कि पॉलिटिक्‍स में टॉप करप्‍ट लोग कौन हैं जिनके साथ वह भी डील करते हैं। इस सवाल के जवाब में सीताराम येचुरी अटक गए। समदीश ने फिर कहा कि आज उन्‍हें जमीर की बात सुनकर खुलासा कर ही देना चाहिए। इस पर येचुरी हंसते हुए बोले, ‘कमाल कर रहे हो। कोएलिशन बना रहे हो एक साइड पर। दूसरी साइड पर कहते हो नाम बता दो नाम बता दो।’

चन्‍नी और केटी रामा राव का भी लिया था इंटरव्‍यू
समदीश ने चुनाव से पहले चन्‍नी का इंटरव्‍यू लिया था। चन्‍नी को कांग्रेस ने पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनाया था। यह और बात है कि वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद ही पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनी थी। समदीश ने केटी रामा राव का भी इंटरव्‍यू किया था। वह तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस के प्रमुख केसीआर के बेटे हैं। उनकी पार्टी तेलंगाना में चुनाव हार चुकी है।

Exit mobile version