Site icon अग्नि आलोक

एमएसपी के लिए दिल्ली से बड़ा आंदोलन चलाना पड़ेगा … योगेंद्र यादव

Share

 

त्योंथर रीवा मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आवाहन मुताबिक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक एमएसपी की कानूनी गारंटी दो सहित अन्य मुद्दों को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा था उक्त अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को रीवा में जल सत्याग्रह से की गई थी तथा पूरे सप्ताह जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर अभियान के समापन अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय सात सदस्यीय संयोजन समिति के सदस्य एवं जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह किसान सभा के राज्य अध्यक्ष रामनारायण कोररिया राष्ट्रीय किसान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रविदत्त सिंह एवं किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि देश में 13 महीने आंदोलन चला साथ ही रीवा में 343 दिन तक किसान आंदोलन चलाया गया केंद्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी कानून रद्द किए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन स्थगित कर दिया गया था लेकिन भारत सरकार द्वारा लिखित आश्वासन के बाद भी एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए न तो संयुक्त किसान मोर्चा की सहमति से कोई कमेटी बनाई गई न ही संसद में इस आशय का कोई कानून लाया गया ऊपर से सरकार ने मोर्चे को तोड़ने का प्रयास किया हमें देश में एमएसपी के लिए दिल्ली से बड़ा आंदोलन चलाना पड़ेगा सरकार की जेब में हाथ डालकर अपने अधिकार वापस लेना होगा रीवा की तरह पूरे देश के 750 जिलों में किसान साथियों की टीम बनाना पड़ेगा क्योंकि हमें देश की खेती का नक्शा बनाना है इस देश के किसानों ने वह काम करके दिखाया जो मोदी सरकार ने सोचा भी नहीं था इस आंदोलन का परिणाम है कि हम एमएसपी की बात तो करने लगे हैं किसान को इस आंदोलन से आत्म सम्मान मिला अन्नदाता का दर्जा मिला उनका सम्मान वापस मिला जो किसान बिखरा था वह एक हो गया उसने अपनी राजनीतिक ताकत बना लिया हम किसान आंदोलन की जीत का जश्न मनाने नहीं आए हम आपसे प्रश्न पूछने आए है किसानों के खरीद के कानून बदले जा रहे हैं 50 वर्ष पूर्व से चल रही हमारी एमएसपी की लड़ाई को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही हमें देश की प्रत्येक फसल की एम एसपी चाहिए लड़ेंगे जीतेंगे संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा कि ग्रेडिंग के नाम पर किसानों से अतिरिक्त वसूली की जा रही है अनाज में तमाम कमियां बतलाकर किसानों का माल रिजेक्ट किया जा रहा है उधर छुट्टा पशुओं के चलते किसानों को खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है डीएपी डीजल की महंगाई चरम पर है सरकार किसानी किसान एवं गांव को खत्म करना चाहती है यही सरकार का मॉडल है हमें और ताकत से लड़ना पड़ेगा किसान महापंचायत में अन्य वक्ताओं में संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह कुंवर सिंह ओमनारायण सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू उमेश सिंह अभिषेक कुमार पटेल रणबहादुर सिंह श्रीमती आशा तिवारी निसार आलम गिरिजेश सिंह सेगर संत कुमार पटेल राजेंद्र सिंह बरा अनिल सिंह जवा ने भी विचार व्यक्त किए स्वागत भाषण डॉक्टर रोहित तिवारी कार्यक्रम का संचालन अरिमर्दन सिंह तथा आभार प्रदर्शन ललित कुमार मिश्र ने किया किसान महापंचायत में प्रमुख रूप से त्योंथर संयुक्त किसान मोर्चा इकाई के नेता हरिशंकर सिंह प्रहलाद तिवारी दिनेश सिंह राजबली बिंद लखनलाल शुक्ल रामआश्रय दुबेदी परमेंद्र मिश्रा रमाशंकर मिश्रा एड कमांडो अरुण गौतम सुरेंद्र सिंह यशपाल सिंह राजबहोर भूर्तिया प्रभाकर तिवारी मोहन मिश्रा रामप्रताप सिंह अजीत सिंह अखिलेश द्विवेदी बालेंद्र शेखर मिश्रा नीरज तिवारी लक्ष्मीनारायण तिवारी शेरबहादुर सिंह अमरनाथ विश्वकर्मा चंद्रभान जयसवाल विनायक गुप्ता बृजेश सिंह अमित सोहगौरा संजय निगम मिथिला सिंह सुशील कुमार सिंह तेजभान सिंह बद्री प्रसाद कुशवाहा आर एस वर्मा बी पी सिंह संत कुमार पटेल विजय शंकर मूर्तियां दिलीप सिंह प्रवीण शर्मा एडवोकेट लालमणि मिश्र मंजुला सिंह बृजेंद्र मणि पटेल हंसराज सिंह मौसी आदिवासी आदि हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सेदारी किया
भवदीय
शिव सिंह किसान नेता संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश mb 9893229788

Exit mobile version