अग्नि आलोक

45 डिग्री के तापमान में योगी गोवर्धन नाथ कर रहे हैं अग्नि तपस्या

Share

एस पी मित्तल, अजमेर

दो हजार करोड़ की लागत से पिछले चार वर्षों से अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद हो रही है। अजमेर कब स्मार्ट बनेगा यह तो प्रोजेक्ट के इंजीनियर ही बता सकते हैं, लेकिन पिछले चार वर्षों से शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। जगह जगह सड़क खुदी पड़ी है। तो एलिवेटेड रोड के नाम पर ट्रैफिक जाम है। शहर के इतने बदसूरत हालात में भी भाजपा के पार्षद ज्ञान सारस्वत ने अपने वार्ड संख्या 4 को स्मार्ट बना लिया है। वार्डों के  रखरखाव के लिए नगर निगम ने जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई है, उससे भी ज्यादा सुविधाएं पार्षद सारस्वत अपने वार्ड के मतदाताओं को उपलब्ध करवा रहे हैं। निगम ने प्रत्येक वार्ड में मार्ग अथवा गलियों की पहचान के लिए 16 रेडियम बोर्ड पार्षदों को दिए हैं। पार्षदगण इन 16 बोर्डों को लेकर कठिनाई महसूस कर रहे हैं। क्योंकि एक वार्ड में 200 से भी ज्यादा गालियां अथवा मार्ग हैं। लेकिन पार्षद सारस्वत ने अपने वार्ड में पहले से ही 200 स्थानों पर रेडियम के बोर्ड लगा दिए हैं। इससे लोगों को सुगमता से घर के पते मिल रहे हैं। वार्ड में जितने भी बिजली के पोल लगे हैं, उन पर सात-सात फिट तक टेराकोटा का कलर लगाया गया है, साथ ही खंभों पर डिजाइन भी किए गए हैं ताकि बिजली के खंभे भी आकर्षक लगे। गली मोहल्लों तक में जो पेड़ लगे हैं उन पर भी रंग रोगन किया गया है। वार्ड संख्या चार का कुछ क्षेत्र बांडी नदी (अब गंदे पानी का नाला) के किनारे हैं। सारस्वत ने इस नाले के किनारे भी सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनवाकर पेड़ लगाए हैं। वार्ड की अधिकांश गलियों की नालियां और सड़कों का काम हो चुका है। इतने विकास के साथ साथ सारस्वत अपने वार्ड के मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहते हैं। अपने दुपहिया वाहन पर प्रतिदिन पूरे वार्ड का भ्रमण करते हैं। इतना ही नहीं अपने वार्ड के मतदाता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मानचित्र की स्वीकृति आदि के कार्य के लिए भी नगर निगम के चक्कर नहीं काटने देते हैं। पार्षद सारस्वत ऐसी सुविधा मतदाताओं को घर बैठे उपलब्ध करवाते हैं। संपूर्ण वार्ड की स्ट्रीट लाइट का ख्याल भी सारस्वत स्वयं ही रखते हैं। वार्ड का मतदाता आधी रात को भी सारस्वत से मोबाइल पर संवाद कर सकता है। अपने इन्हीं कार्यों की वजह से सारस्वत तीसरी बार नगर निगम के पार्षद बने हैं। लॉटरी की वजह से हर बार वार्ड बदल जाता है, लेकिन सारस्वत को चुनाव जीतने पर कोई परेशानी नहीं होती है। कोटड़ा क्षेत्र में 8-10 वार्ड आते हैं। सारस्वत की इतनी लोकप्रियता है कि वे कोटड़ा क्षेत्र के किसी भी वार्ड से चुनाव जीत सकते हैं। मोबाइल नंबर 8058796562 पर सारस्वत को बधाई दी जा सकती है।

अग्नि तपस्या:

अजमेर के पुष्कर रोड की शास्त्री कॉलोनी स्थित महादेव धाम नाथ की बगीची में इन दिनों योगी गोवर्धन नाथ अग्नि तपस्या कर रहे हैं। यह अग्नि तपस्या तब हो रही है जब अजमेर का तापमान भी 45 डिग्री के पार है। अग्नि तपस्या के आयोजन से जुड़े समाजसेवी तुलसी सोनी ने बताया कि योगी गोवर्धननाथ प्रतिदिन दोपहर सवा बारह बजे से सवा तीन बजे तक 15 अग्नि कुंडों के बीच बैठते हैं। उनके चारों तरफ कुंडों से अग्नि प्रज्वलित होती रहती है और वे लगातार तीन घंटे तक ध्यान में रखते हैं। योगी की अग्नि तपस्या 11 जून तक प्रतिदिन चलेगी। सोनी ने कहा कि श्रद्धालु अग्नि महायज्ञ की परिक्रमा लगा सकते हैं। माना जाता है कि अग्नि महायज्ञ की परिक्रमा लगाने से अनेक कष्टों का निवारण होता है। इस महायज्ञ के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829029647 पर तुलसी सोनी से ली जा सकती है। 

Exit mobile version