Site icon अग्नि आलोक

हिम आइकन प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित हुए युवा कवि डॉ.राजीव डोगरा

Share

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश

हिम जागृति मंच कांगड़ा के द्वारा केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी बलाहर देहरा जिला कांगड़ा में हिम आइकन अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल की बड़ी हस्तियों और कलाकारों के साथ-साथ हिमाचल का नाम पूरे भारतवर्ष व देश विदेश में चमकाने वाले युवाओं,अपनी-अपनी फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वालों तथा उभरते हुए चाइल्ड कलाकारों को सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में हिमाचल के युवा कवि लेखक,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हिंदी अध्यापक डॉ.राजीव डोगरा को हिम आइकन प्रशंसा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राजीव डोकरा ने हिमाचल का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र पर भी चमकया है। उनको की अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की उपाधियां तथा सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।राजीव के माता-पिता हंसराज तथा सरोज कुमारी और उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा साथी अध्यापकों ने इस उपलब्धि पर डॉ.राजीव डोगरा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version