अग्नि आलोक

प्यार किया राहुल से निकला जाहिद खान

Share

इंदौर में नाम बदलकर लड़कियों को शोषण का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच ने जाहिद खान नाम के युवक को पकड़ा जिसके पास से कई लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। जाहिद ने कबूल किया है कि वह राहुल सिंह के नाम से लड़कियों को फंसाता था। 

कैसे पकड़ाया जाहिद
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल को सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित एंगर स्ट्राइक कैफे पर एक युवक बैठा है जो एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। टेटवाल ने बताया कि जब हम लोग कैफे पर पहुंचे तो वहां पर वह लड़का एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। हमने मौके पर ही उसे पकड़कर उससे पूछताछ की। जब हमने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल सिंह बताया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जाहिद खान बताया। उसने यह भी बताया कि वह खजराना में रहता है। जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसके मोबाइल में लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो मिले। जाहिद ने बताया कि वह एक लड़की के साथ संबंध बना रहा है और उसे अपने दोस्तों के कमरों पर ले जाता है। 

नकली आधार कार्ड भी मिला
जाहिद के मोबाइल में एक नकली आधार कार्ड भी मिला जो एडिट करके बनाया गया था। आधार कार्ड पर वेदिका शर्मा का नाम लिखा है। वह लड़की को इसी आधार कार्ड से होटलों में ले जाता था। वहीं अपना नाम वह सबको राहुल सिंह बताता था। 

राहुल सिंह के नाम से इंस्टाग्राम प्रोफाइल
जाहिद ने बताया कि वह राहुल सिंह के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता है। टेटवाल ने बताया कि जाहिद को थाना एमआईजी में पहुंचाया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। इस पूरे केस में हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत, कपिल कौशल, गोलू प्रधानं खुशबू चौहान, प्रवीण, रिंकू, उदय, दीप, विशाल आदि कार्यकर्ताओं ने मदद की। 

Exit mobile version