Site icon अग्नि आलोक

नल कनेक्शन के लिए अलग-अलग शुल्क लेने के विरोध में झोनल कार्यालय का घेराव

Share

इंदौर । दो वार्डों में नर्मदा के नल कनेक्शन का शुल्क अलग-अलग लेने क ेविरोध में आज विधायक संजय शुक्ला के साथ एक वार्ड के लोग झोनल कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। लोगों का आरोप था कि वार्ड क्रमांक 16 में एक नल कनेक्शन के नौ हजार रूपए मांगे जा रहे हैं, जबकि पास ही के वार्ड क्रमांक 17 में साढ़े पांच हजार रुपए लिए जा रहे हैं। विधायक शुक्ला ने अवैध वसूली करने वाले निगमकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

वार्ड क्रमांक 16 में इन दिनों नर्मदा लाइन के कनेक्शन देने का काम चल रहा है, ताकि पूरी बस्ती में नर्मदा का पानी सप्लाई किया जा सके। इस वार्ड के लोगों ने विधायक संजय शुक्ला से शिकायत की थी कि उनसे नल कनेक्शन के 9 हजार से साढ़े नौ हजार रुपए मांगे जा रहे हैं, जबकि पास ही के वार्ड में साढ़े पांच हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इसी को लेकर आज सुबह क्षेत्र के लोगों को लेकर विधायक संजय शुक्ला किला मैदान झोन का घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने निगम कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों की निरंकुशता के चलते कर्मचारी अपने-अपने हिसाब से नल कनेक्शन की राशि वसूल रहे हैं, जबकि सभी जगह एक जैसी राशि होना चाहिए। मलीन बस्तियों में 1100 रुपए लेना चाहिए, लेकिन एक-एक मकान से 9 से साढ़े नौ हजार रुपए की वसूली की जा रही है, जो गलत है।

2550 रुपए लगते हैं नए नल कनेक्शन के
जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा का कहना है कि नल कनेक्शन के लिए निगम का निर्धारित शुल्क 2550 रुपए है, जबकि शपथ पत्र के सौ से डेढ़ सौ रुपए लिए जा सकते हैं। इससे ज्यादा चार्ज कोई नहीं ले सकता है, वहीं मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है तो उसके 2 हजार रुपए, पाइप और सामान के मिलाकर गड्ढे खोदने का लेबर चार्ज स्थानीय तौर पर लिया जाता है, जो 7 से 8 हजार तक होता है। अगर अवैध वसूली की जा रही है तो ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version