Site icon अग्नि आलोक

ट्विटर को टक्कर देगा जुकरबर्ग का नया सोशल मीडिया नेटवर्क

Share

नई दिल्ली: एलन मस्क के मालिकाना हक वाले ट्विटर को आने वाले समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा से कांटे की टक्कर मिल सकती है. मेटा ने कहा कि वह ट्विटर जैसा सोशल नेटवर्क लॉन्च करने पर विचार कर रहा है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग सोशल नेटवर्क की संभावनाओं को तलाशने में जुटी है.

मेटा के प्रवक्ता ने बताया, “हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग सोशल नेटवर्क की संभावनाएं तलाश रहे हैं, वहां क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स अपनी पसंद की जानकारी शेयर कर सकेंगे.” मेटा के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म लॉन्च की जानकारी मनीकंट्रोल ने भी दी है. मेटा ने भी एक ई-मेल में इस बात की पुष्टि की है. अमेरिका के सोशल मीडिया दिग्गज ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

कंपनी ट्विटर को टक्कर देने के लिए P92 नाम की एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा जो यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे लॉग इन करने का विकल्प देगा. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी इस प्रोजेक्ट का लीड कर रहे हैं. प्रोडक्ट अभी भी अपने शुरुआती चरण में है और कोई रिलीज की तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन कानूनी और रेगुलेटर टीमों ने रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च से पहले उन्हें संबोधित करने के लिए ऐप के आसपास संभावित प्राइवेसी चिंताओं की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version