Site icon अग्नि आलोक

*वीमेन वर्ल्ड : ऑर्गेज़्म में सहायक 05 टिप्स*

Share

        ~ रीता चौधरी 

    लाखों में से किसी एक स्त्री को नैसर्गिक आर्गेज्म नशीब होता है. स्त्रियां बाहरी उपकरण या अनेक पुरुष यूज करके डिस्चार्ज तो हो लेती हैं लेकिन यह रियल आर्गेज्म नहीं होता. आर्गेज्म का संबंध विशुद्ध प्रेम से परिपूर्ण पुरुष की लैंगिक ऊर्जा से है. समग्र प्रेम अनेक से नहीं होता और पुरुष अपनी अर्थपूर्ण यौनिक ऊर्जा विवाह से पहले ही नष्ट कर चुका होता है.

   यह एक बहुत बड़ी और जटिल समस्या है. व्यापार जगत में सेक्सटॉय, जिगोलो (पुरुष वेश्याओं) तथा आधुनिक मेडिकल जगत में ड्रग्स और पेनिस सर्जरी का धंधा इसीलिए चरम पर है. वियाग्रा जैसे ड्रग्स लेने वाले एक दिन टोटली नामर्द बन जाते हैं. काश उनका रोना आप देख पाते. यही कारण है की हम बहनों के हित में उनके पार्टनर की नामर्दी निवारण का निःशुल्क प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं. लेकिन अफ़सोस की कुछ बहने ही उनको हम तक ला पाती है. दरअसल ऐसे पुरुष खुद को नामर्द मानने को रेडी नहीं होते. उनका ईगो हर्ट होता है.

    99% महिलाएं सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट नहीं होती. आधुनिक खुलेपन के बावजूद आज भी वे अपने पार्टनर से सेटिस्फेक्शन और प्लेजर की मांग नहीं कर पाती। ऐसे में महिलाएं चिड़चिड़ी और परेशान रहने लगती हैं। इसका असर आपके मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक सेहत पर भी पड़ता है।  एक बेहतर सेक्स लाइफ ही आपके निजी जीवन को भी बेहतर बनाती है।

      कुछ हद तक की राहत के लिए ही सही, यहां बताए जा रहे  महत्वपूर्ण टिप्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

*1. फिजिकल अफेक्शन जरूरी :*

      यदि आप किसी रिश्ते में हैं और आप दोनों इंटिमेसी के नाम पर केवल सेक्स कर रही हैं, तो यह आपके सेक्सुअल लाइफ को बेहद बोरिंग बना देता है। इसलिए अपने पार्टनर को एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितना महत्व रखते हैं।

     सेक्स के पहले किस करना, उन्हें टच करना, कडल करने जैसी गतिविधियों में भाग लें।

     जरूरी नहीं है कि आप हर रोज सेक्स करें, कभी कभार कडल करके सोना, बातें करना इन चीजों को भी महत्व देना एक रिश्ते में मायने रखता है।

    यह आपके भावनात्मक और शारीरिक बंधन को अधिक मजबूत बनाता है। ऐसे में जब आप सेक्स करती हैं, तो यह अधिक एक्साइटिंग लग सकता है।

 *2. पोजीशन और एंगल बदलकर करें ट्राई :*

     महिलाएं अक्सर अपने प्लेजर के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती हैं, ऐसे में पार्टनर और आपका प्लेजर तक पहुंचने का सेक्स पोजीशन अलग-अलग हो सकता है.

    झिझक और शर्म को पीछे छोड़ आपको इस बारे में पार्टनर से बातचीत करनी चाहिए।

     पहले समझे कि आप को किस एंगल और किस पोजीशन में ज्यादा प्लेजर महसूस हो रहा है उसी अनुसार अपने पार्टनर से एंगल और पोजीशन बदलने को कहें। आपकी बराबरी की पार्टिसिपेशन को देख आपके पार्टनर भी बेहतर महसूस कर सकते हैं।

 *3. ल्यूब का इस्तेमाल :*

       यदि आपको पेनिट्रेशन के दौरान दर्द महसूस होता है या आप आपकी वेजाइना ड्राई है और आप सेक्स को उतना इंजॉय नहीं कर पा रही हैं, तो अपने पार्टनर से ल्यूब का इस्तेमाल करने को कहें।

   यह आपको बेहतर प्लेजर प्राप्त करने और आपकी सेक्स लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने में मदद करेगा।

     इसके लिए आपको महंगी लुब्रिकेंट्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है, कुछ खास घरेलू नुस्खे हैं जैसे कि एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इन्हें इस्तेमाल करते वक्त हाइजीन का विशेष ध्यान रखें।

*4. सेक्स गेम से हेल्प :*

     सेक्स कर लेना काफी नहीं है, इसे एन्जॉय करना भी बहुत ही जरुरी है। नहीं तो यह रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित करना शुरू कर देता है।

      एक हेल्दी और एन्जॉयबल सेक्स आपके मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य पर सकरात्मक असर डाल सकता है।

     ऐसे में अपने बोरिंग सेक्स को मजदेदार बनाने के लिए आप कुछ खास सेक्स गेम्स में भाग सकती हैं। वीकेंड नाईट आने पार्टनर के साथ इसे एन्जॉय करें। स्ट्रिप पोकर, ब्लाइंडफोल्ड पिकनिक, गेस व्हाट, ट्रुथ और डेयर जैसे यौन खेल में भाग लें।

*5. फेंटेसी नाइट प्लान :*

     सभी कि अपनी-अपनी सेक्सुअल फेंटेसी होती है ऐसे में अपने सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने के लिए अपने पार्टनर से अपनी सेक्सुअल फेंटेसी शेयर करें।

     इसके लिए कोई एक दिन ऐसा चुने जिस दिन आप दोनों एक दूसरे से इस बारे में खुलकर बातचीत कर सकें। फिर एक दूसरे की फैंटेसी को पूरा करने की कोशिश करें।

     साथ ही साथ अब सेक्स योगा, सेक्स एक्सरसाइज इत्यादि में भी भाग ले सकती हैं। वही इंटीमेट मूवी इत्यादि देखने से भी एक दूसरे के प्रति उत्तेजना बढ़ती है। यह सभी चीजें आपकी बोरिंग सेक्स लाइफ को मजेदार बनाती है।

Exit mobile version