अग्नि आलोक

फिलीपींस में बना एक चिकन शेप होटल ने तोड़ा ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Share

क्या आप कभी दुनिया की सबसे बड़ी चिकन शेप वाली इमारत देखना चाहेंगे? अगर हां, तो इसके लिए आपको फिलीपींस का सफर तय करना होगा। यह इमारत वास्तुकला और आर्किटेक्ट में इंटरेस्ट रखने वालों को काफी पसंद आएगी। यह इमारत कैम्पुएस्टोहन के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल में बनी है, यह विशालकाय संरचना कैम्पुएस्टोहान हाईलैंड रिजॉर्ट का हिस्सा है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से हर बार किसी अनोखी चीज के बारे में पता चलता है। फिलीपींस में बना एक चिकन शेप होटल इस समय यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसने अपनी लंबाई और चौड़ाई के साथ-साथ बनावट के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस इमारत की लंबाई लगभग 115 फीट (34.931 मीटर) और चौड़ाई करीब 40 फीट (12.127 मीटर) है। 92 फीट लंबे प्रभावशाली माप की ऐसी बिल्डिंग तैयार करना कोई छोटी बात नहीं है। मुर्गे की शेप वाली इस बिल्डिंग में 15 कमरे है, जो सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस है।

इस बिल्डिंग को बनाने का आइडिया रिकार्डो कैनो ग्वापो टैन के दिमाग की उपज है। उनकी पत्नी ने मूल रूप से रिजॉर्ट की जमीन खरीदी थी। जिस पर विशालकाय मुर्गे की बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हुआ। छह महीने की प्लानिंग की बात 10 जून 2023 को निर्माण कार्य शुरू हुआ। जो 8 सितंबर 2024 को जाकर पूरा हुआ। इस संरचना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) अर्जित किया।

इस होटल को तैयार करने वाली टीम के लिए सबसे मुश्किल काम यह था कि आंधी-तूफान के बीच इस इमारत को किस प्रकार मजबूत बनाया जाए। ताकी यह हर हालात से निपटने में सक्षम हो। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस इमारत को प्रेरणा तौर पर चुना है।

GWR (गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड) से बात करते हुए टैन ने बताया कि “मेरे पास वाह-वाह कारक के साथ कुछ ऐसा बनाने का सपना था जो वास्तव में जनता के लिए प्रशंसा का पदचिह्न छोड़ सके।” ऐसे में हमने इसे चिकन शेप होटल का निर्माण किया।

उन्होंने आगे कहा कि नेग्रोस ऑक्सिडेंटल के पास एक गेमफॉवल उद्योग है जो फिलीपींस में लाखों लोगों को रोजगार देता है। वहीं अगर आप मुर्गे को देखें, तो वह शांत, आज्ञाकारी, प्रभावशाली और मजबूत दिखता है, जो हमारे लोगों के व्यवहार को दर्शाता है।

दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बन गई…

Instagram पर @guinnessworldrecords ने पोस्ट शेयर कर लिखा- फिलीपींस के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल में स्थित अनोखा होटल, चिकन के आकार में बनी यह बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बन गई है। 

​इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए है। एक शख्स ने दिमाग का शानदार उपयोग करते हुए लिखा-वह मुर्गी नहीं बल्कि मुर्गा । दूसरे ने कहा कि मैंने हमेशा सोचा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अजीब थे, और यह पोस्ट इसकी पुष्टि करता है। एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए लिखा कि विशाल मुर्गे इमारत का कौन सा हिस्सा है? इस पोस्ट को 30 हजार यूजर्स ने लाइक किया है।

Exit mobile version